17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोकतंत्र के संदेश के साथ कल धूमधाम से मनेगा भास्कर महोत्सव

लोकतंत्र के संदेश के साथ रविवार को लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर कला संस्कृति एवं युवा विभाग के निर्देश पर जिला प्रशासन ''भास्कर महोत्सव'' का आयोजन करेगा.

छपरा. लोकतंत्र के संदेश के साथ रविवार को लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर कला संस्कृति एवं युवा विभाग के निर्देश पर जिला प्रशासन ””भास्कर महोत्सव”” का आयोजन करेगा. यह आयोजन शहर के राजेंद्र सरोवर पर होगा. हर साल भास्कर महोत्सव का आयोजन होता रहा है, इस बार इसको लोकतंत्र के रंग में रंगा जा रहा है. इस महोत्सव के माध्यम से लोगों को वोट देने के लिए भी जागरूक किया जायेगा. इस कार्यक्रम में स्वीप कोषांग की भी अहम भूमिका रहेगी. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला कला संस्कृति पदाधिकारी डॉ विभा भारती ने बताया कि तैयारी पूरी हो चुकी है. एक दर्जन से अधिक कलाकार रविवार को राजेंद्र सरोवर के परिसर में बने पंडाल में अपनी प्रस्तुति देंगे. चूंकि यह कार्यक्रम खरना के दिन रखा गया है ताकि अधिक से अधिक लोगों को लोकतंत्र के महापर्व के बारे में भी जानकारी दी जा सके. इस महापर्व के माध्यम से लोगों से अपील की जाएगी कि वे मतदान केंद्रों तक जाएं और वोट प्रतिशत बढ़ाने में मदद करें.

बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 को लेकर जिले में स्वीप कोषांग, सारण द्वारा मतदाता जागरूकता की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को बुनियाद केंद्र सदर एवं बुनियाद केंद्र मढ़ौरा में विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में दिव्यांग मतदाताओं ने भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत मतदाता शपथ से हुई, जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने निष्पक्ष, निर्भीक और शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया. स्वीप नोडल सह सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण पूजा कुमारी ने कहा कि मतदान किसी भी लोकतंत्र की सबसे सशक्त प्रक्रिया है और हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करे. कार्यक्रम में विशेष रूप से सक्षम एप की जानकारी दी गई, जो दिव्यांग मतदाताओं के लिए बनाया गया है. इस ऐप के माध्यम से दिव्यांग मतदाता घर बैठे ही मतदान केंद्र पर आवश्यक सुविधा जैसे व्हीलचेयर, सहायक कर्मी, वाहन की मांग कर सकते हैं. यह ऐप उनकी जरूरतों को चुनाव कर्मियों तक सीधे पहुंचाता है ताकि मतदान दिवस पर उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel