छपरा. जयप्रकाश महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक के द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ किरण कुमारी के निर्देशन में किया गया. हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत एनएसएस की स्वयंसेविकाओं ने कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अर्चना सिंहा के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा में भाग लिया. यात्रा में वंदे मातरम, इंकलाब जिंदाबाद, जय हिंद आजादी का यह दिन है वीर शहीदों को नमन है आदि नारों के साथ स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों को याद किया गया. साथ ही छात्राओं ने देश की रक्षा कौन करेगा हम करेंगे हम करेंगे, तिरंगा हमारी शान है इसे हर घर में फहराएंगे के नारे के साथ सभी लोगों से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने अपने घरों में तिरंगा फहराने का आह्वान किया. तिरंगा यात्रा में महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी भी पूरे उत्साह के साथ सम्मिलित हुए. कार्यक्रम को सफल बनाने में भूमिका, माया, राजनंदिनी, नंदिनी, प्रीति, अंजलि, पूजा, सलोनी आदि सहित अन्य छात्राओं की योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

