छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने बीएड फर्स्ट इयर सत्र 2024-26 तथा बीएड सेकेंड इयर सत्र 2023-25 की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि बीएड पार्ट वन की परीक्षा आठ से 15 जुलाई के बीच आयोजित की जायेगी. वहीं इस सत्र की प्रैक्टिकल परीक्षाएं दो से पांच जुलाई तक सम्बंधित कॉलेजों में ली जायेगी. वहीं बीएड सेकंड इयर सत्र 2023-25 की परीक्षा सात से 12 अगस्त तक निर्धारित है. इस सत्र की प्रैक्टिकल परीक्षा 28 से 30 जुलाई के बीच सम्बंधित कॉलेजों में होगी. दोनों सत्रों की परीक्षा एक पाली में होगी. सेकेंड इयर की परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक निर्धारित है. जबकि फर्स्ट ईयर की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी.
फर्स्ट इयर परीक्षा का शेड्यूल
बीएड फर्स्ट इयर की परीक्षा के अंतर्गत आठ जुलाई को चाइल्डहुड एंड ग्रोइंग अप, नौ को कंटेम्परेरी इंडिया एन्ड एडुक्शन, 10 को लर्निंग एंड टेक्नोलॉजी, 11 जुलाई को लैंग्वेज अक्रॉस द करिकुलम, 12 जुलाई को अंडरस्टैंडिंग डिसिप्लिन एंड सब्जेक्ट,14 जुलाई को जेंडर स्कूल एंड सोसाइटी का पेपर व 15 को पेडोलॉजी ऑफ स्कूल एंड सोसाइटी का पेपर आयोजित होने है.सेकेंड इयर की परीक्षा का शेड्यूल
सेकेंड इयर परीक्षा के अंतर्गत सात अगस्त को कोर्स सात बी के तहत पेडायोगी ऑफ स्कूल सब्जेक्ट पार्ट टू, आठ अगस्त को कोर्स-8 के अंतर्गत नॉलेज एंड करिकुलम, 10 अगस्त को कोर्स-9 के अंतर्गत असेसमेंट ऑफ लर्निंग, 11 अगस्त को कोर्स-10 के तहत क्रिएटिंग एंड इंक्लूसिव स्कूल तथा 12 अगस्त को कोर्स 11 के तहत ऑप्शनल कोर्स की परीक्षा आयोजित की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है