तरैया. प्रखंड के तरैया मशरक एसएच 73 किनारे स्थित रामबाग के मैदान में आगामी 24 अगस्त को वीआइपी पार्टी के जिला सम्मेलन को लेकर जिलाध्यक्ष हरेन्द्र सहनी की अध्यक्षता में तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक किया गया. अति पिछड़ा के कद्दावर नेता संतोष महतो समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 24 अगस्त को तरैया के रामबाग में महागठबंधन के घटक दल वीआइपी पार्टी के जिला सम्मेलन में जिले के सभी विधानसभा क्षत्रों से लाखों की संख्या में महागठबंधन व वीआइपी पार्टी के कार्यकर्ता व अतिपिछड़ा समाज के लोग पहुंचेंगे. जिला सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में वीआइपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ मलाह मुकेश सहनी होंगे. वहीं जिला सम्मेलन में राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के नेताओं की जमावड़ा होगा. जिला सम्मेलन को लेकर संतोष महतो ने जिला,प्रखंड व पंचायतों में कमिटी गठित कर कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गयी है. उन्होंने कहा कि वीआइपी का जिला सम्मेलन तरैया में ऐतिहासिक होगा. बैठक में जिलाध्यक्ष हरेन्द्र सहनी, सुरेन्द्र चौहान, अजय महतो, वीरेन्द्र बिन, ब्रह्मा प्रसाद, विद्यालाल महतो, दसई महतो, अनिल मांझी, राजू कुमार, कृष्णा महतो, किशोरी सहनी, शोभनाथ सहनी, तारकेश्वर महतो, गंगा प्रसाद, रामजी प्रसाद समेत दर्जनों समर्थक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

