दिघवारा. बीपीएससी द्वारा प्रधान शिक्षक पद के लिए अनुशंसित अंचल के 40 से अधिक अभ्यर्थियों को अब उनके पसंदीदा जिलों में पोस्टिंग मिल गयी है. दिसंबर माह में काउंसलिंग पूरी हो चुकी थी और अब पांच अप्रैल से 12 अप्रैल तक चयनित अभ्यर्थियों को उनके चयनित जिलों में से तीन प्रखंडों का विकल्प भरने का मौका मिलेगा. इसके बाद उम्मीद है कि अधिकांश अभ्यर्थियों को उनके पसंदीदा प्रखंडों में प्रधान शिक्षक के पद पर पोस्टिंग मिल जायेगी. सारण जिले में 1181 अभ्यर्थियों को पोस्टिंग मिली है, जिनमें अधिकांश को उनका पसंदीदा जिला ही आवंटित हुआ है, जिससे उनमें खुशी की लहर है. इससे यह संभावना भी जतायी जा रही है कि अधिकांश शिक्षक शिक्षिकाएं प्रधान शिक्षक बनने के लिए तैयार हो जाएंगे, क्योंकि स्थानीय स्तर पर ही विद्यालय मिलने की संभावना है. हालांकि, कुछ अभ्यर्थियों को अब तक पोस्टिंग नहीं मिल पायी है, जिससे उनमें निराशा भी देखी जा रही है. बीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा का परिणाम नवंबर में आया था और काउंसलिंग दिसंबर में हुई थी. अब चयनित अभ्यर्थियों को विभाग द्वारा पोस्टिंग की घोषणा के बाद योगदान पत्र का इंतजार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है