मशरक. नगर पंचायत क्षेत्र के मशरक मुन्नी मोड़ के पास एसएच 73 मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. अज्ञात वाहन की ठोकर से साइकिल सवार एक राज मिस्त्री की मौत इलाज के लिए छपरा जाने के दौरान रास्ते में गयी. मृतक की पहचान 50 वर्षीय रविन्द्र साह के रूप में हुई, जो मशरक मुन्नी गांव के भोला साह का पुत्र था. घटना दोपहर लगभग एक बजे के आसपास हुई. रविन्द्र साह काम से लौटकर घर जा रहे थे, तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. दुर्घटना के बाद, परिवार वाले तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराये, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल छपरा रेफर किया गया. हालांकि, इलाज के लिए छपरा जाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गयी. रविन्द्र साह की मौत के बाद घर में गम का माहौल है. उनकी पत्नी तेरसी देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. वे बेहद गरीब परिवार से थे और उनका पूरा परिवार उनकी मेहनत-मजदूरी पर निर्भर था. उनके तीन छोटे बच्चे, 20 वर्षीय पुत्री शिखा और तीन बेटे – अभिषेक, विक्की, और बिट्टू की परवरिश का जिम्मा भी अब उनके पत्नी के कंधों पर आ पड़ा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

