छपरा. स्नातक पार्ट वन तथा पार्ट टू विशेष परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तिथि विस्तारित कर दी गयी है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने इस संदर्भ में नोटिफिकेशन जारी कर सभी कॉलेज के प्राचार्यों को सूचित कर दिया है. पहले 25 अगस्त से पांच सितंबर तक फॉर्म भरने की तिथि निर्धारित थी. लेकिन छात्रहित को ध्यान में रखते हुए अब 25 सितंबर तक फॉर्म भरने की तिथि विस्तारित कर दी गयी है. पांच, छह व सात सितंबर को विश्वविद्यालय में अवकाश है. ऐसे में विस्तारित अवधि में छात्र-छात्राएं आठ सितंबर से कॉलेजों में फॉर्म जमा कर सकेंगे. फॉर्म भरने से संबंधित सभी जानकारी विश्वविद्यालय के पोर्टल पर उपलब्ध है. विशेष परीक्षा के अंतर्गत सत्र 2018 से 2022 के बीच स्नातक पार्ट वन तथा पार्ट टू में अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राएं विशेष परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

