छपरा. राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर और सुलभ बनाने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में सदर अस्पताल परिसर में एक अत्याधुनिक मॉडल इमरजेंसी अस्पताल भवन का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. पुराने इमरजेंसी भवन को तोड़कर यह मॉडल अस्पताल बनाया जा रहा है. यह मॉडल भवन पूरी तरह हाइटेक होगा, जिसमें मरीजों की हर इमरजेंसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाएं की जा रही हैं. इस भवन में 100 बेड की सुविधा होगी, साथ ही एक ही छत के नीचे मरीजों को ऑपरेशन थिएटर, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन और मरचुरी जैसी अन्य महत्वपूर्ण सेवाएं भी उपलब्ध करायी जायेगी. अब इस भवन के बनने से गंभीर अवस्था में आने वाले मरीजों को भटकना न पड़े और त्वरित इलाज मिल सके.
सभी जरूरी सेवाएं एक ही छत के नीचे
नये मॉडल भवन में इलाज की सभी आपातकालीन सुविधाएं एक ही स्थान पर मौजूद होंगी, जिससे मरीजों को एक विभाग से दूसरे विभाग में जाने की परेशानी नहीं होगी. इससे इलाज में लगने वाला समय भी घटेगा और गंभीर मरीजों को राहत मिलेगी. ड्रेसिंग कक्ष से आये इलाज कर मरीज अपने वार्ड में शिफ्ट किये जायेंगे. जहां उन्हें बेहतर इलाज मुहैया करायी जायेगी.
स्थानीय लोग इस पहल का स्वागत कर रहे हैं स्वागत
स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा है कि उम्मीद है कि निर्माण कार्य समय से पूरा हो ताकि क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत हो सकें. मदर एंड चाइल्ड हेल्थ केयर यूनिट के तर्ज पर यह मॉडल इमरजेंसी अस्पताल बनाया जा रहा है. विदित हो की स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने इसी साल सदर अस्पताल परिसर में मदर एंड चाइल्ड हेल्थ केयर यूनिट भवन का उद्घाटन किया था. जिसके बाद से इस मरीजों की भारी भीड़ हो रही है. मदर एंड चाइल्ड हेल्थ केयर यूनिट मे एक ही भवन में मातृ व शिशुओ का इलाज किया जा रहा है. ऐसी अवस्था में गर्भवती महिलाओं को ऑपरेशन के बाद बीमार बच्चों को इलाज के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ रहा है.मरीजों और कर्मियों की सुविधा के लिए बनेगा सर्विस ब्लॉक
इस भवन के पीछे एक सर्विस ब्लॉक भी बनाया जा रहा है, जिसमें जीविका दीदी भोजनालय, लॉन्ड्री, तथा जीविका दीदियों के लिए विश्राम कक्ष भी शामिल होंगे. यह व्यवस्था न केवल मरीजों बल्कि अस्पताल में कार्यरत कर्मियों और जीविका दीदियों के लिए भी फायदेमंद होगी. सेवा कार्य के बाद वे विश्राम भी कर सकेंगी. अस्पताल प्रशासन के अनुसार यह मॉडल इमरजेंसी भवन स्वास्थ्य विभाग की दूरदर्शिता का हिस्सा है, और इसके निर्माण से छपरा व आसपास के हजारों मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा मिल सकेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

