21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : डेंगू के बढ़ते खतरे पर सिविल सर्जन ने फेसबुक लाइव में दी अहम जानकारी

Saran News : डेंगू के बढ़ते खतरे को देखते हुये स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है.

छपरा. डेंगू के बढ़ते खतरे को देखते हुये स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. इसी क्रम में सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने सारण जिला प्रशासन के आधिकारिक फेसबुक पेज पर लाइव आकर आमजन को डेंगू से बचाव एवं रोकथाम को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी. करीब 13 मिनट तक चले इस फेसबुक लाइव सत्र में उन्होंने डेंगू के लक्षणों, इसके फैलने के कारणों और बचाव के घरेलू उपायों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने बताया कि डेंगू का मच्छर एडीज एजिप्टी प्रजाति का होता है, जो साफ और स्थिर पानी में पनपता है तथा दिन के समय काटता है. सिविल सर्जन ने बताया की डेंगू से बचाव के लिये सबसे जरूरी है कि हम अपने घर और आसपास पानी जमा न होने दें. कूलर, पानी की टंकी, गमलों और अन्य बर्तनों की नियमित सफाई करें. साथ ही पूरी बांह के कपड़े पहनें और मच्छरदानी या रिपेलेंट का उपयोग करें. उन्होंने यह भी बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू नियंत्रण को लेकर कई आवश्यक तैयारियां की गयी हैं. स्वास्थ्य टीमों को अलर्ट पर रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel