15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रथम सोपान स्काउट-गाइड शिविर में बच्चों ने सीखे अनुशासन के गुर

कीन एकेडमी नयागांव सोनपुर के परिसर में भारत स्काउट और गाइड के तत्वावधान में प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ.

सोनपुर. कीन एकेडमी नयागांव सोनपुर के परिसर में भारत स्काउट और गाइड के तत्वावधान में प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. इस शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ उनमें अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, सेवा भावना एवं आत्मनिर्भरता का विकास करना रहा. शिविर के संचालन में निदेशक अजय कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन एवं प्राचार्य तरुण कुमार सिंह के नेतृत्व की अहम भूमिका रही. प्रशिक्षण व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में नीरज कुमार सिंह, शीतल मिस, मनजीत कुमार, उज्ज्वल कुमार, अमित कुमार, शशिरंजन कुमार एवं तृप्ति कुमारी ने सक्रिय सहभागिता निभायी. प्रशिक्षण के दौरान स्काउट-गाइड के प्रथम सोपान के अंतर्गत ध्वज शिष्टाचार, मार्च पास्ट, ड्रिल, स्काउट प्रतिज्ञा एवं नियम, टोली पद्धति, प्राथमिक चिकित्सा, गांठें एवं बंधन, मैप रीडिंग, अनुशासन अभ्यास, सामूहिक खेल, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, आपदा प्रबंधन की प्राथमिक जानकारी तथा सेवा कार्यों का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया. समापन अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण शिविर विद्यार्थियों को केवल पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं रखते. बल्कि उन्हें जिम्मेदार नागरिक और समाज के लिए उपयोगी स्वयंसेवक बनने की दिशा में प्रेरित करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel