छपरा. पुलिस कार्यालय छपरा में शनिवार को जनसुनवाई का आयोजन किया गया. जनसुनवाई में स्वयं एसएसपी डॉ कुमार आशीष के साथ पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय एवं क्राइम भी उपस्थित रहे. जनसुनवाई के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे कुल 22 आवेदकों ने अपनी-अपनी समस्याएं एसएसपी के समक्ष रखीं. शिकायतों में भूमि विवाद, आपसी झगड़ा, मारपीट, प्राथमिकी से जुड़े मामले सहित अन्य जनसमस्याएं शामिल रहीं. एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने सभी आवेदकों की बात गंभीरता से सुनी और संबंधित पदाधिकारियों को मामलों के त्वरित व निष्पक्ष निष्पादन का निर्देश दिया. एसएसपी ने कहा कि आम जनता की समस्याओं का समाधान पुलिस की प्राथमिकता है. जनसुनवाई इसी उद्देश्य से आयोजित की जाती है. ताकि पीड़ितों को सीधे अपनी बात रखने का अवसर मिल सके. उन्होंने भरोसा दिलाया कि सभी आवेदनों पर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

