छपरा. छपरा स्थायी लोक अदालत ने न्याय सबके लिए योजना के तहत आपका न्यायालय आपकी पहुंच में कार्यक्रम की शुरुआत कर दी है. बिना वकील और बिना फीस के फैसला मिनटों में होनी शुरू हो गयी है. इसकी जानकारी देते हुए स्थायी लोक अदालत के ब्रजेश कुमार मालवीय ने बताया की यह एक शानदार पहल है. इससे मुकदमों की संख्या में कमी आयेगी. साथ ही कम समय में बिना कोई खर्च के मात्र एक आवेदन पर न्याय मिल जायेगा. वहीं विधिक लोक सेवा प्राधिकार के सचिव बृजेश कुमार के अनुसार सारण में 146 मामले लंबित पहले से हैं और अब तेजी से आवेदन आने लगे हैं. लोगों से अपील है कि जो भी जन उपयोगी सेवाएं हैं और उनके मामले पेंडिंग है तो वह एक आवेदन देकर मामले की सुनवाई करा सकते हैं. महिला सदस्य मुस्तरी खातून ने कहा कि यह एक शानदार पहल है और इसका लाभ लोगों को लेना चाहिए. कोई भी व्यक्ति स्थायी लोक अदालत, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण, छपरा के नाम से आकर आवेदन कर सकता है. इन सेवाओं से जुड़े मुकदमों की होगी सुनवाई वायु, सड़क या जल द्वारा यात्रियों या माल बीमा संबंधित मामले परिवहन के लिए परिवहन सेवा शैक्षिक या शैक्षणिक संस्थानों डाक, टेलीग्राफ या टेलीफोन सेवा आवास और भू-संपदा सेवा विद्युत संबंधित रोशनी, पानी की आपूर्ति लोक स्वच्छता या स्वास्थ्य रक्षा की प्रणाली अस्पताल या डिस्पेंसरी सेवा फायदे ही फायदे कोई न्याय शुल्क नहीं अपील योग्य नहीं निर्णय अंतिम और बाध्यकारी सरल प्रक्रिया शीघ्र न्याय
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

