14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एकमा मुख्य डाकघर की चहारदीवारी ध्वस्त, लोगों ने जल्द निर्माण की मांग की

स्थानीय मुख्य डाकघर इन दिनों बदहाल अवस्था में है. डाकघर की चारदीवारी पिछले कई महीनों से जर्जर होकर गिर चुकी है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गये हैं.

एकमा. स्थानीय मुख्य डाकघर इन दिनों बदहाल अवस्था में है. डाकघर की चारदीवारी पिछले कई महीनों से जर्जर होकर गिर चुकी है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गये हैं. खुले परिसर में आए दिन आवारा पशु आसानी से पहुंच जाते हैं, जिससे डाकघर की गतिविधियां प्रभावित होती हैं. डाकघर के मुख्य डाक पाल लालबाबू साह ने बताया कि मुख्य द्वार के सामने की चारदीवारी लगभग एक साल पहले ही गिर गयी थी. वहीं, पीछे की तरफ की दीवार हाल की बरसात में पूरी तरह ढह गयी. उन्होंने कहा कि चारदीवारी टूटने से डाकघर में मौजूद जरूरी दस्तावेज और सामग्री असुरक्षित हो गये हैं. कई बार आवारा जानवर डाकघर परिसर में घुसकर नुकसान भी पहुंचाते हैं. श्री साह का कहना है कि इस समस्या की जानकारी संबंधित विभाग को कई बार दी गयी है. मरम्मत के लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है, लेकिन अब तक कोई कार्य शुरू नहीं हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि डाकघर आम जनता की अहम सुविधा है, जिसकी सुरक्षा सुनिश्चित करना विभाग की पहली जिम्मेदारी होनी चाहिए. क्षेत्रवासियों ने जल्द से जल्द चारदीवारी के निर्माण की मांग की है, ताकि डाकघर की व्यवस्था फिर से सुरक्षित और सुचारू हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel