छपरा. हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के 13वे दिन पर्यटन विभाग के मुख्य मंच पर बिहार के कलाकारों की शानदार प्रस्तुति हुई. कार्यक्रम की शुरुआत कई बड़े मंचों पर शानदार प्रस्तुति देने वाली गायिका रानू सक्सेना की गायिकी से हुई. उन्होंने भक्ति गीत बाबा लेले चलीह हमरो अपन नगरी… से शुरुआत की और खूब तालियां बटोरी. इसके बाद उन्होंने लोक गीत रसवा घोल घोल बलमा बोलिया बोलेला.. गाकर लोगों का खूब मनोरंजन किया. दूसरी प्रस्तुति के रूप में छपरा के ओडीसी नर्तक मोहम्मद आरिफ ने शानदार प्रस्तुति दी. करीब वह 35 मिनट तक लगातार प्रस्तुति देते रहा. ईसके बाद गायिका भवानी शेखर की प्रस्तुति भी खूब जानदार रही. हमेशा की तरह लोक नृत्य का भी आयोजन किया गया. इसमें विंध्याचल कला केंद्र ने सात गानों पर शानदार प्रस्तुति दी. इसमें झिझिया नृत्य, झूमर, सोहर आदि शामिल था. अंतिम प्रस्तुति गायक कमलेश कुमार की हुई. उन्होंने पारंपरिक गीतों को अपने शब्दों में प्रस्तुत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

