19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंतरजातीय विवाह से नाराज लड़की पक्ष ने युवक को अगवा कर पीटा, हालत गंभीर

कोपा थाना क्षेत्र के टरवा पोझिया गांव में अंतरजातीय प्रेम विवाह से नाराज़ लड़की पक्ष के लोगों ने एक युवक को बंधक बनाकर बेरहमी से पिटाई कर दी.

छपरा. कोपा थाना क्षेत्र के टरवा पोझिया गांव में अंतरजातीय प्रेम विवाह से नाराज़ लड़की पक्ष के लोगों ने एक युवक को बंधक बनाकर बेरहमी से पिटाई कर दी. गंभीर रूप से घायल युवक की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे पटना रेफर किया गया है. घायल युवक की पहचान टरवा पोझिया गांव निवासी सौरभ कुमार सिंह पिता संजय सिंह के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि सौरभ ने वर्ष 2024 में कोपा थाना क्षेत्र के अनवल गांव निवासी सुनील कुमार की पुत्री स्वाति से अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था. इस विवाह को लेकर लड़की के परिजन शुरू से ही नाराज चल रहे थे. परिजनों के अनुसार, हाल ही में विधानसभा चुनाव के दौरान लड़की को मतदान कराने की बात कहकर उसके मायके वाले उसे घर ले गये थे. गुरुवार को दोपहर करीब एक बजे, 20 से 25 लोग अचानक सौरभ के दरवाजे पर पहुंचे और उसे जबरन गाड़ी में बैठा कर दूसरे गांव ले गये. वहां ले जाकर उसकी जमकर पिटायी की गयी. मारपीट इतनी गंभीर थी कि युवक मौके पर ही बेहोश हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर परिजन और गांव के लोग गाड़ी का पीछा करते हुए घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर युवक को मारकर फरार हो चुके थे. ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना जातिगत नाराजगी के कारण हुई है. परिजनों ने आनन-फानन में घायल सौरभ को सदर अस्पताल पहुंचाया. वहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही कोपा थाना के अपर थानाध्यक्ष अजीत कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और घायल से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी.

दूसरा पक्ष भी पहुंचा थाने, लगाए आरोप

वहीं, घटना के बाद दूसरे पक्ष के लोग भी थाने पहुंचे. लड़की के पिता सुनील कुमार ने कोपा थाने में एक आवेदन दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि सौरभ कुमार सिंह से उनकी बेटी का पूर्व में प्रेम प्रसंग था, लेकिन उन्होंने बीते 24 नवंबर को अपनी लड़की की शादी कोलकाता में कर दी थी. सुनील कुमार ने आरोप लगाया है कि जब वे गुरुवार को घर पहुंचे, तो एक साजिश के तहत हथियार के साथ युवक उनके घर में घुसकर गलत हरकत कर रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel