बनियापुर. सुशासन सप्ताह के अंतर्गत संचालित होने वाली प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में किया गया. जिसमें लोगों की फरियाद सुनने के लिए अलग-अलग विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे. जहां बिजली, पानी, मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में हो रही समस्या, राशन कार्ड बनवाने में हो रही समस्या के अलावे विभिन समस्याओं के दर्जनों फरियादी अपनी शिकायतों को लेकर पहुंचे. जिसमें राशन कार्ड के सबसे अधिक मामले रहे. जहां बीडीओ रमेंद्र कुमार, सीओ दीनानाथ कुमार, राजस्व पदाधिकारी इफ्तेखार अहमद, राजस्व कर्मचारी सतेंद्र सिंह, अमृतेश कुमार, प्रखंड नाजिर डॉ सरफराज अहमद सहित अलग-अलग विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

