7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : मांझी नगर पंचायत में मच्छरों का आतंक, फॉगिंग बंद होने से बढ़ी मुसीबत

बारिश के बाद मांझी नगर पंचायत क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ गया है.

मांझी. बारिश के बाद मांझी नगर पंचायत क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ गया है. गलियों, मोहल्लों और सड़कों पर जगह-जगह जलजमाव और गंदगी ने मच्छरों के पनपने का सिलसिला शुरू कर दिया है. फॉगिंग और छिड़काव की व्यवस्था ठप होने के कारण नगरवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

नगर क्षेत्र के अधिकांश 15 वार्डों में शाम होते ही मच्छरों का झुंड लोगों को घर से बाहर निकलने नहीं दे रहा है. हसनअली बाजार, मांझी गोंढा, चौबाह स्थान, सुघर छपरा, हरनारायण छपरा सहित कई मोहल्लों में मच्छरों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि लोग शाम के बाद अपने घरों के दरवाजे-खिड़की बंद रखने को मजबूर हैं.

जलजमाव और नालों की सफाई न होने से हालात खराब

स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पंचायत की ओर से कई दिनों से फॉगिंग नहीं की गयी है, जबकि बारिश के बाद इसकी सबसे अधिक जरूरत थी. नागरिकों ने बताया कि नालों की सफाई नहीं होने से गंदा पानी सड़कों पर फैल गया है, जो मच्छरों के प्रजनन का बड़ा कारण बन रहा है. जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण कई मोहल्लों में पानी जमा है, जिससे रात में घर में बैठना भी मुश्किल हो गया है. इस समस्या से छोटे बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज्यादा परेशान हैं और लोगों के मन में डेंगू और मलेरिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों का डर व्याप्त है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अस्पतालों में बुखार और शरीर में दर्द की शिकायत लेकर मरीजों की संख्या बढ़ रही है.जल्द शुरू होगा फॉगिंग अभियान : मुख्य पार्षद

इस संबंध में नगर पंचायत की मुख्य पार्षद विजया देवी ने बताया कि दुर्गा पूजा के कारण सभी सफाई कर्मी पंडालों की साफ-सफाई में व्यस्त थे. उन्होंने आश्वासन दिया कि उनके पास पर्याप्त संसाधन हैं और कुछ ही दिनों के भीतर पूरे शहर में फॉगिंग अभियान शुरू कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर जलजमाव वाले इलाकों में पहले छिड़काव किया जायेगा. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि नगर पंचायत जल्द से जल्द सफाई अभियान और फॉगिंग शुरू करे ताकि मच्छर जनित बीमारियों से राहत मिल सके. वहीं चिकित्सकों ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घर के आसपास पानी जमा न होने दें और नीम-लहसुन के धुएं या मच्छरदानी का उपयोग करें ताकि खुद को मच्छरों के प्रकोप से बचाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel