11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोनपुर मेले में टेराकोटा स्टॉल बना आकर्षण का केंद्र, मिट्टी से बने दीये, मूर्तियां खींच रही लोगों का ध्यान

विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में लगा टेराकोटा कला का स्टॉल मिट्टी की महक और पारंपरिक शिल्प का अद्भुत केंद्र है.

सोनपुर. विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में लगा टेराकोटा कला का स्टॉल मिट्टी की महक और पारंपरिक शिल्प का अद्भुत केंद्र है. यह स्टॉल दूर से ही अपनी सादी मगर आकर्षक कलाकृतियों से लोगों को अपनी ओर खींचता है.स्टॉल पर सजे टेराकोटा के उत्पाद भारतीय संस्कृति और कारीगरी का जीवंत उदाहरण पेश करते हैं. यहां छोटे-बड़े दीये, कलश, रंग-बिरंगे गमले, आकर्षक मूर्तियां (जैसे लक्ष्मी-गणेश) और सजावटी सामान रखे हुए हैं. सोनपुर मेले मे टेराकोटा कला विशेष रूप से प्रसिद्ध है. इन उत्पादों की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि ये स्थानीय रूप से उपलब्ध मिट्टी से बने होते हैं और इन्हें प्राकृतिक रंग और अलंकरण दिए जाते हैं, जिससे इनकी सुंदरता और भी निखर जाती है. कई शिल्पकार आधुनिक कलाकृतियों के साथ-साथ टेराकोटा के आभूषण और घरेलू सजावट के सामान भी बनाते हैं. मेले में ऐसे स्टॉल शिल्पकारों को सीधा बाजार प्रदान करते हैं और उपभोक्ताओं को अद्वितीय हस्तशिल्प खरीदने का मौका देते हैं.ये न केवल घर की शोभा बढ़ाते हैं बल्कि एक पारंपरिक कला को बढ़ावा देने में भी सहायक हो रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel