30.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : विश्व स्तरीय बस स्टैंड निर्माण के लिए हुआ टेंडर, 20 करोड़ होंगे खर्च

प्रमंडलीय मुख्यालय छपरा में विश्व स्तरीय बस स्टैंड के निर्माण को लेकर बहुप्रतीक्षित कार्यवाही अब अंतिम चरण में पहुंच गयी है.

छपरा. प्रमंडलीय मुख्यालय छपरा में विश्व स्तरीय बस स्टैंड के निर्माण को लेकर बहुप्रतीक्षित कार्यवाही अब अंतिम चरण में पहुंच गयी है. जिलाधिकारी अमन समीर से प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है. टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होते ही जिला परिषद की कार्यकारी एजेंसी निर्माण कार्य शुरू कर देगी. इस अत्याधुनिक बस स्टैंड के निर्माण पर कुल 19.72 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.अब तक छपरा में एक व्यवस्थित बस स्टैंड की अनुपस्थिति से न केवल जिले के बल्कि पूरे प्रमंडल के लोग परेशान थे. छपरा, सिवान और गोपालगंज जिले के लोगों को खासकर ट्रेन पकड़ने के लिए जिला मुख्यालय आने में काफी कठिनाई होती थी, क्योंकि उन्हें बसें समय पर नहीं मिल पाती थीं. वहीं, शहर के भीतर अव्यवस्थित बस परिचालन के कारण यातायात व्यवस्था पर भी प्रतिकूल असर पड़ता था. अब नया बस स्टैंड शहर से हटकर रतनपुरा में बनेगा, जो सीधे फोरलेन से जुड़ा रहेगा। इससे यातायात की सुगमता बढ़ेगी और शहर के भीतर ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा.

जिलाधिकारी और जिला परिषद अध्यक्ष की पहल लायी रंग

लगभग एक साल पहले जिलाधिकारी अमन समीर ने जिला परिषद की विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में महिला आइटीआइ के पास पांच एकड़ जमीन पर बस स्टैंड निर्माण का प्रस्ताव रखा था. जिला परिषद अध्यक्ष जयमित्रा देवी ने इस प्रस्ताव को तुरंत स्वीकृति दी. इसके बाद बुडको द्वारा समेकित डीपीआर तैयार की गयी और चरणबद्ध निर्माण योजना बनायी गयी.

प्रभात खबर की विशेष रिपोर्ट के बाद तेज हुई प्रक्रिया

गौरतलब है कि प्रभात खबर ने दिसंबर 2024 में इस परियोजना को लेकर सबसे पहले गोपनीय रिपोर्ट प्रकाशित की थी. खबर प्रकाशित होने के तीन दिन बाद ही जिलाधिकारी ने इस खबर की पुष्टि की और योजना पर तेजी से कार्य शुरू हुआ.

क्या कहते हैं जिलाधिकारी

यह बस स्टैंड विश्व स्तरीय सुविधा वाली होगी. इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जल्द ही काम होता दिखेगा.अमन समीर, जिलाधिकारी, सारण

विश्व स्तर का यह बस स्टैंड सबके सामने होगा. जिला परिषद आगे भी जिले के लोगों के हित में कई योजनाएं संचालित करेगी. सारण के लोगों के लिए यह बहुत बड़ा तोहफा है.जयमित्रा देवी, अध्यक्ष ,जिला परिषद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel