दिघवारा. छपरा हाजीपुर फोरलेन पर शीतलपुर पीरगंज के पास अज्ञात वाहन के धक्का मारने से एक सात वर्षीय बालक के मौत हो गयी. घटना को लेकर मृतक बालक की घायल मां व शीतलपुर बाजार वार्ड 12 की निवासी व लक्ष्मण पासवान की पत्नी मीनाक्षी देवी ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. अपने आवेदन में उसने बताया कि बीते 25 नवंबर मंगलवार को वह फोरलेन सड़क होते हुए अपने सात वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के साथ अपने खेत में जा रही थी तभी सोनपुर की ओर से तेज रफ्तार से आ रही चार चक्का अज्ञात वाहन धक्का मार भाग गया, जिसमें उसके सात वर्षीय पुत्र शिवम कुमार की मौत हो गई और वह घायल होकर अचेतावस्था में चली गयी. पुत्र की मृत्यु की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

