छपरा. कुछ शर्तों के साथ जेपीविवि के प्राध्यापकों को ग्रीष्मकालीन अवकाश देय होगा. इस संबंध में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार बाजपेई ने अपनी सहमति दी है. विश्वविद्यालय द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन एवं परीक्षा कार्य होना है. इसमें शिक्षकों की सेवा आवश्यकता अनुसार ली जायेगी. वहीं अवकाश में शिक्षकों को मुख्यालय छोड़ने के पूर्व कुलपति का आदेश लेना अनिवार्य होगा. इसके पूर्व ग्रीष्मकालीन अवकाश को रद्द किये जाने के पत्र को निरस्त किया गया. ज्ञात हो पीजी शिक्षक संघ एवं विभिन्न कॉलेजों के शिक्षक संघ द्वारा गर्मी छुट्टी रद्द किए जाने के फैसले पर विरोध जताया गया था तथा इसपर पुनर्विचार करने का आग्रह विश्वविद्यालय से किया गया था. विभिन्न शिक्षक संघ ने कुलपति के इस फैसले का स्वागत करते हुए आभार जताया है. जिसमे पीजी शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ रविन्द्र सिंह, सचिव डॉ अच्युतानंद सिंह, डॉ अभय सिंह, राजेन्द्र कॉलेज सेवा शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ इकबाल इमाम, सचिव डॉ प्रशांत कुमार सिंह, जगलाल चौधरी कॉलेज संघ के अध्यक्ष डॉ दिनेश पाल, सचिव डॉ पवन कुमार प्रभाकर सहित अन्य शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है