छपरा. नो योर पुलिस कार्यक्रम के तहत पुलिस ने एक सराहनीय पहल करते हुए जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के स्कूलों, कोचिंग संस्थानों एवं शैक्षणिक परिसरों में जन-जागरूकता अभियान चलाया. वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर गुरुवार को भगवान बाजार, पहलेजा, जलालपुर एवं तरैया थाना पुलिस द्वारा विद्यार्थियों के बीच सुरक्षा, कानून और जागरूकता से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर संवाद किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों और खासकर छात्राओं को सुरक्षित, भयमुक्त एवं सम्मानजनक वातावरण के प्रति जागरूक करना था. इस दौरान उन्हें उनके संवैधानिक व कानूनी अधिकारों, व्यक्तिगत सुरक्षा उपायों तथा किसी भी आपात स्थिति में त्वरित पुलिस सहायता प्राप्त करने की प्रक्रियाओं की जानकारी दी गयी. पुलिस पदाधिकारियों ने छात्राओं को अभया ब्रिगेड, सभी थानों पर सक्रिय महिला हेल्प डेस्क और 24 घंटे उपलब्ध डायल-112 सेवा के बारे में विस्तार से बताया, ताकि जरूरत पड़ने पर वे बिना झिझक पुलिस से संपर्क कर सकें. इसके साथ ही महिलाओं से जुड़े अपराधों जैसे घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना और छेड़छाड़ के मामलों में सहायता के लिए सारण पुलिस की विशेष पहल आवाज दो अभियान की जानकारी भी दी गयी. छात्र-छात्राओं को यह संदेश दिया गया कि किसी भी प्रकार की हिंसा या अपराध की सूचना देने से पीछे न हटें, पुलिस हर समय उनके साथ खड़ी है. डिजिटल युग को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम में साइबर सुरक्षा पर विशेष जोर दिया गया. विद्यार्थियों को साइबर फ्रॉड, सोशल मीडिया पर अजनबियों से संपर्क के खतरे, ओटीपी साझा न करने, अज्ञात लिंक पर क्लिक न करने और ऑनलाइन ठगी से बचाव के उपाय बताये गये. साथ ही साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की उपयोगिता से भी अवगत कराया गया. अभियान के दौरान यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा की जानकारी भी दी गयी. कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिससे बच्चों का आत्मविश्वास और उत्साह बढ़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

