13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news. 600 चुनावकर्मियों पर लटकी एफआइआर की तलवार, आज ट्रेनिंग का अंतिम मौका

चुनाव कर्मियों को व्यक्तिगत तौर पर मैसेज भी भेजा गया है, ताकि कोई यह नहीं कह सके कि उन्हें जानकारी नहीं थी

छपरा. सारण के 600 चुनावकर्मियों पर लोक प्राधिकार अधिनियम के तहत प्राथमिकी कभी भी दर्ज हो सकती है. यह वैसे चुनावकर्मी हैं, जो चल रही चुनाव ट्रेनिंग से गायब पाये गये हैं. 14 अक्टूबर यानी आज इन्हें अंतिम मौका दिया गया है. जिला स्कूल में हर हाल में प्रशिक्षण में शामिल होने को कहां गया है. इसके लिए व्यक्तिगत तौर पर मैसेज भी भेजा गया है, ताकि कोई यह नहीं कह सके कि उन्हें जानकारी नहीं थी. सभी साक्ष्य के साथ इन पर कार्रवाई होगी.

मेडिकल बोर्ड की जांच के बाद ही कार्य से होंगे मुक्त

जिला प्रशिक्षण कोषांग पदाधिकारी निशांत किरण ने बताया कि जिलाधिकारी का सख्त आदेश है कि ऐसे शिक्षक, जो पूर्व से चिकित्सा अवकाश में है, उनके अतिरिक्त यदि किसी शिक्षक या कर्मी के द्वारा निर्वाचन कार्य से मुक्त करने का अनुरोध किया जाता है, तो जिला स्तर पर गठित मेडिकल बोर्ड में परीक्षण के उपरांत ही निर्वाचन कार्य से मुक्त किया जा सकता है. अन्यथा की स्थिति में किसी भी शिक्षक या कर्मी को निर्वाचन कार्य से मुक्त नहीं किया जायेगा. यदि निर्वाचन कार्य से अनुपस्थित रहते है तो जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी, द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि 14, 15 एवं 16 अक्टूबर को सर्किट हाउस छपरा स्थित सभागार में मेडिकल बोर्ड द्वारा की जायेगी आवेदकों के स्वास्थ्य की जांच की जायेगी.

प्रशासन की सोशल मीडिया पर विशेष नजर

विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हो इसलिए जिला प्रशासन सोशल मीडिया पर विशेष नजर रख रही है. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने बतायाकी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, केबल चैनल, रेडियो, विजुअल वीडियो , ऑडियो , सिनेमा हॉल, सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव प्रचार के लिए प्रचार सामग्री का पूर्व प्रमाणीकरण जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमिटी से लेनी होगी तभी प्रचार प्रसार करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel