एकमा. जिले के एकमा थाना क्षेत्र से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला जालसाज ने नौकरी दिलवाने का झांसा देकर 10 लाख रुपये की ठगी की. इस मामले में पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित महिला का नाम पूजा कुमारी है, जो जीवी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के शोभेपुर गांव की रहने वाली है. पीड़िता गीता कुमारी के अनुसार, पूजा कुमारी उनके घर आई और नौकरी दिलवाने का वादा किया. पूजा कुमारी ने कहा कि वह और उनके भाई अरविंद कुमार बैठा को पटना सचिवालय में सरकारी नौकरी दिलवाएंगे. इसके साथ ही पूजा ने यह भी दावा किया कि उसके पति प्रेम कुमार रजक पटना सिटी के एएसपी के पद पर कार्यरत हैं और वह पहले भी कई लोगों को पटना सचिवालय में नौकरी दिलवा चुके हैं. महिला ने इस सबका साक्ष्य भी दिखाया, जिसमें सचिवालय में काम करने वाले कुछ लोगों के फोटो शामिल थे. इसके बाद, गीता कुमारी ने पूजा कुमारी को विश्वास कर कुल नौ लाख रुपये दिये, जो उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक एकमा, ताजपुर और पे फोन के माध्यम से पूजा के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिये, लेकिन जब गीता ने नौकरी के चयन पत्र के बारे में पूछा, तो पूजा ने उन्हें बार-बार आश्वासन दिया कि जल्द ही चयन पत्र मिलेगा. अचानक, जब गीता को नौकरी के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली, तो उन्होंने पूजा कुमारी के बारे में जांच पड़ताल शुरू की. पता चला कि पूजा कुमारी और उसका पूरा परिवार नौकरी के नाम पर ठगी करता है. इस जानकारी के बाद गीता ने रुपये वापस करने की मांग की, लेकिन पूजा ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद गीता कुमारी ने एकमा थाना में मामला दर्ज कराया. थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि आरोपी पूजा कुमारी पर कई अन्य मामलों में भी नौकरी के नाम पर ठगी करने का आरोप है. पुलिस ने पूजा कुमारी को पटना के राजीव नगर से गिरफ्तार किया और पूछताछ के बाद जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है