15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब्दुल कलाम सर्वश्रेष्ठ सम्मान से नवाजे गये सुल्तान हुसैन इदरीसी

जिले के जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता और आरटीआइ एक्टिविस्ट मो सुल्तान हुसैन इदरीसी को राष्ट्रीय स्तर का डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सर्वश्रेष्ठ सम्मान प्रदान किया गया.

छपरा. जिले के जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता और आरटीआइ एक्टिविस्ट मो सुल्तान हुसैन इदरीसी को राष्ट्रीय स्तर का डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सर्वश्रेष्ठ सम्मान प्रदान किया गया. यह सम्मान उन्हें समाज सेवा और युवा नेतृत्व के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए जीवन संस्कृति सेवा संस्थान ने प्रदान किया. राष्ट्रीय सम्मान समारोह की कोटि में श्री इदरीसी को युवा नेतृत्व, समाज कल्याण, जन-जागरूकता, और सामाजिक न्याय के लिए निरंतर किये गये योगदान के आधार पर दिया गया. संस्था ने इनके कार्यों को मानवता, समर्पण और समाज के उन्नयन की प्रतिबद्धता की दिशा में आदर्श बताया. कार्यक्रम के दौरान संस्था के संस्थापक और निदेशक ई प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा कि सुल्तान इदरीसी ने युवाओं को जोड़ने, समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने और मानवाधिकार जागरूकता फैलाने में अद्वितीय योगदान दिया है. यह सम्मान उनके अथक प्रयासों की पहचान है. इस सम्मान में राष्ट्रीय प्रमाणपत्र, डिजिटल क्युआर वेरिफिकेशन और एमएसएमई मंत्रालय समर्थित पहचान चिह्न भी सम्मिलित है. इदरीसी ने सम्मान प्राप्त करते हुए कहा कि यह पुरस्कार केवल उनका नहीं बल्कि उन सभी लोगों का है जो समाज सेवा और न्याय की राह पर उनके साथ खड़े रहे. आने वाले समय में और अधिक सशक्त रूप से सामाजिक कार्य, युवाओं के मार्गदर्शन और जन सरोकारों से जुड़े मामलों में योगदान देते रहेंगे. यह उपलब्धि छपरा सहित पूरे बिहार के लिए गौरव का विषय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel