छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत स्नातक सत्र 2025-29 में पहली व दूसरी मेधा सूची पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. नामांकित छात्रों की कक्षाएं भी निर्धारित शेड्यूल पर चल रही हैं. पहली व दूसरी सूची में नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कॉलेज में विषयवार जितनी सीट बची है. उसका आंकड़ा भी विश्वविद्यालय के पोर्टल पर अपडेट कर दिया गया है. विश्वविद्यालय अब नामांकन के लिए तीसरी लिस्ट जारी करने की तैयारी में जुट गया है. हालांकि तीसरी लिस्ट जारी करने से पूर्व नामांकन से अब तक वंचित रह गये छात्रों को सीटों की उपलब्धता के आधार पर कॉलेज तथा विषय बदलने का अवसर दिया गया है. चुकी पहली व दूसरी लिस्ट में कई छात्र-छात्राओं का नाम उनके द्वारा चुने गये कॉलेज तथा विषयों के अनुसार नहीं आ सका. हालांकि कई ऐसे कॉलेज हैं जिसमें अलग-अलग विषय में सीट रिक्त हैं. ऐसे में छात्र-छात्राओं को यह अवसर दिया गया है कि यदि वह चाहें तो कॉलेज या विषय बदलकर भी नामांकन करा सकते हैं. 20 जुलाई तक री-सबमिट होगा फॉर्म : इसके लिए 20 जुलाई तक पूर्व से भरे गये आवेदन को ही री सबमिट कर देना होगा. इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा. छात्रों को आवेदन करते समय जो लॉगिन आइडी या पासवर्ड मिला था. उसी के द्वारा पूर्व में भरे गये फॉर्म को री सबमिट करना होगा. फॉर्म में कॉलेज तथा विषय बदलने की सुविधा दी गयी है. इस प्रक्रिया के पूरी होने के उपरांत ही विश्वविद्यालय नामांकन के लिए तीसरी मेधा सूची जारी करेगा. विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण विभाग के अध्यक्ष डॉ राणा विक्रम सिंह ने इस संदर्भ में नोटिफिकेशन भी जारी किया है. कई प्रमुख विषयों में काफी कम बची है सीट : विश्वविद्यालय छात्र कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इतिहास, राजनीति विज्ञान, हिंदी, अर्थशास्त्र, भूगोल, गृह विज्ञान व जंतु विज्ञान में सीटों की कमी है. इन विषयों में जिन छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है. वह कॉलेज बदलने से पहले संबंधित महाविद्यालय में सीटों की संख्या देख लेंगे. उसके बाद ही आवेदन फार्म को री सबमिट करेंगे. यदि उस विषय में सीट नहीं है. तो छात्र-छात्राएं किसी दूसरे विषय में नामांकन के लिए फार्म री सबमिट करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

