8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chhapra News : अंग्रेजी का कठिन पेपर देख परीक्षार्थियों छूटे पसीने, 1203 परीक्षा से रहे अनुपस्थित

Chhapra News : शनिवार को दोनों पालियों से 1203 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. डीइओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम पाली में 647 व द्वितीय पाली में 556 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

छपरा. मैट्रिक परीक्षा के छठे दिन शनिवार को दोनों पालियों में अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुयी. इस परीक्षा में जहां गणित और साइंस को मजबूती से पकड़कर चल रहे परीक्षार्थियों ने अच्छे से परीक्षा दी वहीं सामाजिक विज्ञान में कम रुचि रखने वाले परीक्षार्थियों की भाषा पर पकड़ भी कमजोर दिखी. कई परीक्षार्थियों ने परीक्षा सिर्फ ठीक-ठाक होने की बात कही. शनिवार को दोनों पालियों से 1203 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. डीइओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम पाली में 647 व द्वितीय पाली में 556 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. नकल करने के आरोप में एक भी परीक्षार्थी नहीं पकड़ा गया. केंद्र अधीक्षक से लेकर मजिस्ट्रेट तक मुस्तैद थे. ऐसे में परीक्षार्थियों का नकल का कोई भी ट्रिक काम नहीं आया. केंद्र के बाहर से लेकर अंदर तक इतनी कड़ाई थी कि एक भी चीट पुर्जा अंदर नहीं जा पाया. लेट लतीफ पहुंचने वालों के साथ भी अधिकारी कड़ाई से पेश आये. सभी जगह बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के आदेशों के तहत परीक्षा होती दिखी.

शहर के कई केंद्रों पर लेट से पहुंचे परीक्षार्थी

जिले के 68 केंद्रों पर आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में परीक्षार्थियों की लेटलतीफी अभी भी कम नहीं हो रही है. परीक्षा केंद्र के बाहर रहने के बावजूद भी वह पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं कर रहे हैं और नौ बजे तक इंतजार कर रहे हैं. इसके पीछे कारण यह बताया जा रहा है कि इससे उनकी चेकिंग कम हो पायेगी. ऐसे परीक्षार्थियों पर केंद्र अधीक्षकों की नजर अधिक रह रही है. मैट्रिक परीक्षा के छठे दिन भी परीक्षार्थी कई केदो पर लेट से पहुंचे. परीक्षा केंद्र के अधीक्षकों ने परीक्षार्थियों को फटकार लगाया तब जाकर प्रवेश दिया.

ट्रांसलेशन और ग्रामेटिकल पोर्शन ने किया परेशान

मैट्रिक परीक्षा के छठे दिन अंग्रेजी विषय की परीक्षा थी. परीक्षार्थियों ने प्रश्न पत्र मिलने के साथ पहले ऑब्जेक्टिव प्रश्नों को हल किया लेकिन ट्रांसलेशन और ग्रामेटिकल पोर्शन ने कुछ ऐसा परेशान किया की पसीने उतर गये. जिला प्रशासन छठे दिन भी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर और एक-एक परीक्षार्थी की जांच कराई ताकि नकल नहीं हो सके. कुछ परीक्षार्थियों ने चिट पुर्जा लेकर जाने का प्रयास किया तो उन्हें जमकर डांट फटकार मिली.

किस पाली में कितने परीक्षार्थी

सारण में आयोजित मैट्रिक की छठे दिन की परीक्षा में प्रथम पाली में 32691 परीक्षार्थी तो द्वितीय पाली में 33107 परीक्षार्थी शामिल हुए. इस तरह कुल उपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 65798 रही. जबकि फॉर्म भरने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 67001 था इस तरह 1203 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए. यानी इतने परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए. इतनी बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों की अनुपस्थिति को केंद्र अधीक्षक भी नहीं पचा पा रहे हैं.

क्या कहते हैं जिला शिक्षापदाधिकारी

परीक्षा के छठे दिन अंग्रेजी की परीक्षा थी. अन्य दिनों से अधिक कड़ाई की गयी थी. सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा चल रही है. छठे दिन 1203 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

विद्यानंद ठाकुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel