नगरा. प्रखंड क्षेत्र के बीबी राम प्लस टू विद्यालय नगरा परिसर में शनिवार को टीएलएम मेला का आयोजन किया गया. इस टीएमएम मेला में हिंदी, गणित, अंग्रेजी एवं पर्यावरण अध्ययन से संबंधित टीएलएम की प्रस्तुति की गयी. टीएलएम मेला में नवसृजित प्राथमिकी विद्यालय कादीपुर बंगरा, प्राथमिकी विद्यालय विद्यालय कादीपुर, राजकीय मध्य विद्यालय बन्नी, बीबी राम हाइस्कूल नगरा के शिक्षक अपने बच्चे के साथ टीएलएम के साथ शामिल हुए. पठन पाठन के दौरान सीखने सीखाने के उद्देश्य से प्रयोग की जाने बाली हस्तनिर्मित सामग्रियों की प्रस्तुति टीएलएम मेला में आयोजित की गयी. जिसमें प्रथम स्थान राजकीय मध्य विद्यालय बन्नी के नेहा कुमारी, द्वितीय व तीसरा स्थान पर नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कादीपुर बंगरा के द्वितीय अनीषा कुमारी व तीसरा किसन कुमार, चौथे स्थान पर बी बी राम हाई स्कूल के नीता कुमारी, पांचवां स्थान प्राथमिक विद्यालय कादीपुर के आशिया प्रवीण ने प्राप्त करने वाले छात्रों को हर्षोल्लास किया गया तथा इस दौरान शिक्षकों ने टीएलएम की उपयोगिता भी बतायी. इस मौके पर प्राचार्य मानवेंद्र प्रसाद सुमन, प्राचार्य रमेश कुमार, जितेंद्र कुमार सिंह, शिक्षक संतोष कुमार, प्रवीण कुमार, अंजली मौर्य, बन्नी स्कूल के शिक्षक रेखा कुमारी,मो महफूज, रजिया तब्बू, कादीपुर स्कूल शिक्षक शाल्वी शम्मी, मनीकांत तिवारी, सुधीर कुमार सिंह आदि शिक्षक टीएलएम में मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

