13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्काउट-गाइड प्रशिक्षण शिविर में छात्रों ने सीखीं जीवन रक्षक कलाएं

जिला शिक्षा पदाधिकारी के पत्र के आलोक में उच्च विद्यालय डुमरी अड्डा में प्रथम सोपान स्काउट-गाइड प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया.

छपरा. जिला शिक्षा पदाधिकारी के पत्र के आलोक में उच्च विद्यालय डुमरी अड्डा में प्रथम सोपान स्काउट-गाइड प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया. यह शिविर विद्यार्थियों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, सेवा भावना एवं राष्ट्रभाव के विकास के उद्देश्य से संचालित किया गया. शिविर के सफल संचालन में उच्च विद्यालय डुमरी अड्डा के प्राचार्य संजय कुमार की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण एवं सराहनीय रही. प्रशिक्षण के दौरान स्काउट एवं गाइड को प्रथम सोपान पाठ्यक्रम के अंतर्गत मार्च पास्ट, सिद्धांत, प्रतिज्ञा, नियम व प्रार्थना, प्राथमिक उपचार, ड्रिल, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं नैतिक मूल्यों पर आधारित गतिविधियां का व्यवहारिक एवं सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया गया. शिविर में उपप्राचार्य चंद्रमोहन सिंह सहित सहायक शिक्षक आनंद कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, कृष्णा कुमार चौधरी, मणीभूषण सिंह, संगीता कुमारी एवं सोनू कुमार पाण्डेय का सक्रिय सहयोग रहा. साथ ही उच्च माध्यमिक विद्यालय डुमरी के प्राचार्य सुभाष मिश्रा तथा मध्य विद्यालय डुमरी के नोडल शिक्षक ठाकुर वीरेंद्र नारायण की सहभागिता उल्लेखनीय रही. प्रशिक्षण में उच्च विद्यालय डुमरी अड्डा के साथ-साथ उच्च माध्यमिक विद्यालय डुमरी एवं मध्य विद्यालय डुमरी के स्काउट-गाइड ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा शिविर प्रधान के रूप में शैलेंद्र कुमार शिक्षक, उच्च विद्यालय बकसंडा एवं अर्चना कुमारी सिन्हा शिक्षिका, उच्च माध्यमिक विद्यालय अमनौर कल्याण को नामित किया गया, जबकि सहायक के रूप में एडवांस स्काउट मास्टर प्रणव कुमार एवं एडवांस गाइड कैप्टन प्रियंका कुमारी ने प्रशिक्षण कार्य को सफलतापूर्वक संपादित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel