छपरा. प्रोत्साहन राशि सूची में गड़बड़ी व पोर्टल पर नाम दर्ज नहीं होने से नाराज छात्राओं ने जयप्रकाश विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उग्र प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे राहुल कुमार यादव ने विश्वविद्यालय कैंपस में कुलपति को नहीं देख बेहद नाराजगी जतायी. जिसके बाद विश्वविद्यालय कैंपस मुख्य गेट पर विश्वविद्यालय प्रशासन व कुलपति के खिलाफ नारेबाजी की गयी. हंगामा को देखते हुए कुछ देर के बाद परीक्षा नियंत्रक, नोडल पदाधिकारी कन्या उत्थान व अन्य विवि अधिकारी आये और छात्राओं की समस्याओं को सुना व कुछ देर में ही प्रोत्साहन राशि पर नाम दर्ज करने एवं त्रुटि सुधार के संबंध में यथाशीघ्र दिशा निर्देश जारी करने का आश्वासन दिया. नोडल पदाधिकारी कन्या उत्थान जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के द्वारा एक पत्र जारी करते हुए गूगल फॉर्म का एक लिंक जारी करने का ऑप्शन दिया गया. जिस पर छात्राएं सुधार के लिए आवेदन कर सकती हैं. जिन लोगों का पोर्टल पर नाम नहीं है किसी कारण वश छूट गया है उनको बिहार सरकार के दिशा निर्देश आने तक इंतजार करने के लिए बोला गया है. प्रदर्शन में अंजली कुमारी, अनिता कुमारी, रागिनी कुमारी, मुस्कान कुमारी, अनू कुमारी, प्रियंका कुमारी, रानी कुमारी, स्वाति कुमारी, नेहा कुमारी, नरगिस खातून, शमा परवीन, आसमा खातून, नूरजहां, संध्या कुमारी, पूजा कुमारी, प्रीति कुमारी, प्रियंका कुमारी, निशा कुमारी, नीतू कुमारी, देवेंद्र कुमार, अमित कुमार, प्रवीण कुमार, कुणाल कुमार, राजेश कुमार, रूबी मिश्रा, अमीषा कुमारी, राजेश पाण्डेय, नगमा, सुषमा सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

