12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीजी कक्षाओं में छात्रों की उपस्थिति कम, वीसी ने अभिभावकों से संपर्क करने का दिया निर्देश

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित सभी पीजी कॉलेजों तथा विश्वविद्यालय कैंपस स्थित पीजी के 17 विभागों में सत्र 2025-27 के नव नामांकित छात्र-छात्राओं की कक्षाएं निर्धारित शेड्यूल पर चल रही हैं.

छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित सभी पीजी कॉलेजों तथा विश्वविद्यालय कैंपस स्थित पीजी के 17 विभागों में सत्र 2025-27 के नव नामांकित छात्र-छात्राओं की कक्षाएं निर्धारित शेड्यूल पर चल रही हैं. छात्र कल्याण विभाग के निर्देश पर एक दिसंबर से ही नामांकित छात्रों का वर्ग संचालित कराया जा रहा है. हालांकि अभी कक्षाओं में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति 20 फीसदी से भी कम है.

खासकर विश्वविद्यालय कैंपस में संचालित पीजी विभागों में नामांकन के अनुपात में 10 फीसदी से भी कम छात्र-छात्राएं नियमित रूप से क्लास करने आ रहे हैं. वहीं शहर के राजेंद्र कॉलेज, जगदम कॉलेज, राम जयपाल कॉलेज, जयप्रकाश महिला कॉलेज आदि में भी छात्रों की उपस्थिति काफी कम हो रही है. हाल ही में कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार बाजपेई ने सभी पीजी कॉलेज के प्राचार्यों तथा पीजी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की थी. जिसमें नये सत्र में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाये जाने को लेकर गाइडलाइन जारी किया था. कुलपति ने राजेंद्र कॉलेज समेत कई अन्य पीजी कॉलेज तथा विश्वविद्यालय के पीजी विभागों में भी जाकर निरीक्षण किया था और छात्रों की कम उपस्थिति का कारण जानते हुए विभागाध्यक्षों तथा शिक्षकों को कहा था कि अभिभावकों से यथाशीघ्र संपर्क करें और छात्रों को नियमित कॉलेज आने के लिए प्रेरित करें. जो छात्र-छात्राएं नियमित नहीं आ रहे हैं उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप पर भी सूचना भेजे जाने का निर्देश दिया गया है. कई विभागों द्वारा छात्रों को नियमित आने के लिए सूचित भी किया जा रहा है. उसके बावजूद भी छात्र-छात्राएं क्लास करने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं.

कॉलेज अलॉटमेंट में दूरी का भी रखा गया था ख्याल

पीजी के पिछले सत्र में नामांकन के बाद कई छात्र-छात्राओं से शिकायत मिली थी कि उन्हें नामांकन के लिए घर से काफी दूर का कॉलेज अलॉट कर दिया गया है. कई छात्रों ने यह शिकायत की थी कि वह सीवान या गोपालगंज में रहते हैं. लेकिन उन्हें जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा कैंपस में संचालित पीजी विभाग अलॉट कर दिया गया है. जिससे वह नियमित रूप से क्लास करने नहीं आ पाते हैं. लेकिन छात्रों से मिली इस शिकायत के बाद इस बार के सत्र में कॉलेज अलॉटमेंट के दौरान दूरी का विशेष ख्याल रखा गया है. छात्र कल्याण विभाग के अध्यक्ष प्रो राणा विक्रम सिंह ने बताया कि छात्रों ने जिन तीन कॉलेजों को च्वाइस के रूप में रखा था. उसी में से एक कॉलेज को अलॉट किया गया है. छपरा, सीवान व गोपालगंज के छात्रों को मुख्यालय का ही कॉलेज अलॉट किया गया है. जिससे नियमित क्लास करने में दिक्कत ना आये.

कुलपति ने की छात्रों से नियमित क्लास आने की अपील

कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार बाजपेई ने पीजी के वर्तमान सत्र तथा पूर्व के स्नातक व पीजी के सत्रों में नामांकित सभी छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा है कि वह नियमित रूप से क्लास करने आयें. उन्होंने कहा कि सत्र को नियमित करने के उद्देश्य से हाइब्रिड मोड में कक्षाएं चल रही हैं. ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों प्रकार की कक्षाओं में छात्र-छात्राएं शामिल हो सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि 75 प्रतिशत उपस्थित नहीं रहने की स्थिति में छात्र-छात्राएं फॉर्म भरने से वंचित हो सकते हैं. जल्द ही पीजी सत्र 2023-25 सेकेंड सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने का नोटिफिकेशन जारी होने वाला है. इस दौरान भी 75 प्रतिशत उपस्थिति को ध्यान में रखा जायेगा. जो छात्र-छात्राएं नियमित रूप से कॉलेज नहीं आ रहे हैं. वह फॉर्म नहीं भर सकेंगे. प्राचार्यों को भी यह निर्देश दिया गया है कि विभाग स्तर पर उपस्थिति की नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel