परसा. अखिल भारतीय किसान सभा के परसा अचल कांसिल अंचल सचिव विनोद कुमार के नेतृत्व में बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा लगाये गये 50 प्रतिशत टैरिफ के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया गया. इस दौरान परसा दरोगा राय पुस्तकालय से कार्यकर्ताओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला लेकर खलीफा चौक तक पैदल मार्च निकाला. मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों ने टैरिफ वापस लो किसानों का शोषण बंद करो जैसे नारे लगाते हुए सरकार की नीतियों पर कड़ी नाराजगी जताई. इस मौके पर राजेन्द्र प्रसाद, रविन्द्र सिंह, बिनोद कुमार, देवदत्त राय, राजेश्वर सिंह, हरेंद्र माझी, राजनाथ राय, चुन्नू सिंह, अमरेंद्र सिंह, राम प्रेवश राय, भुनेश्वर दास, विभीषण यादव, मिंटू बैठा, अखिल भारतीय किसान सभा अंचल परसा सचिव बिनोद कुमार, अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, संयुक्त सचिव सीपीआई (एम) सचिव अमरेंद्र कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

