नगरा. प्रखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा में बुधवार को रोगी कल्याण समिति के गठन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुभव कुमार, प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ. महेंद्र मोहन, हेल्थ मैनेजर कनीज फातिमा सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे. इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों से चयनित समिति सदस्य दीपक कुमार सिंह, शीला देवी, तारा देवी और सरिता देवी ने भाग लिया. बैठक में अस्पताल की वर्तमान स्थिति, मरीजों को हो रही कठिनाइयों और स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गयी. बीडीओ अनुभव कुमार और चिकित्सा प्रभारी डॉ.महेंद्र मोहन, हेल्थ मैनेजर कनीज फातिमा ने संयुक्त रूप से कहा कि रोगी कल्याण समिति का मुख्य उद्देश्य अस्पताल की व्यवस्थाओं को पारदर्शी और प्रभावी बनाना है, ताकि मरीजों को समय पर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके. बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि समिति समय-समय पर बैठक कर अस्पताल की कार्यप्रणाली की समीक्षा करेगी और आवश्यकतानुसार नए सुधारात्मक कदम उठायेगी. साथ ही अस्पताल परिसर के सौंदर्यीकरण, प्रतीक्षालय में बैठने की बेहतर व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता में शामिल किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

