saran news : मशरक. मशरक थाने से सटे राम-जानकी मंदिर से रविवार की रात 12:30 बजे अष्टधातु की बनीं राम, जानकी एवं लक्ष्मण की तीन बहुमूल्य मूर्तियों की चोरी कर ली गयी. ये मूर्तियां 18वीं शताब्दी की बतायी जा रही हैं, जिसका मूल्य करोड़ों में आंका जा रहा है. घटना की जानकारी सोमवार की सुबह तीन बजे हुई, जब मंदिर के पुजारी टुन्ना बाबा मुख्य द्वार खोलकर मंदिर पहुंचे. उन्होंने देखा की सामान अस्त-व्यस्त है और गर्भगृह के मुख्य कमरे का ताला काटा गया है. वहां से भगवान राम, सीता और लक्ष्मण की अष्टधातु की मूर्तियां एवं लोहे का दानपात्र गायब था. पुजारी ने घटना की सूचना बगल में स्थित थाने को दी. इसके बाद थाने के पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे. बाद डीएसपी संजय कुमार सुधांशु, इंस्पेक्टर इंद्रदेव महतो, थानाध्यक्ष रणजीत पासवान ने भी वहां पहुंच कर जांच की. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस मामले में रात्रि गश्ती प्रभारी एएसआइ जितेंद्र चौधरी को निलंबित कर अन्य पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. मामले की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया गया है. चोरों ने मंदिर परिसर के पिछले हिस्से में लगे लकड़ी के दरवाजे की कुंडी काटकर मंदिर में प्रवेश किया है. चोर मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिस्क समेत सभी कैमरे की मशीन उखाड़ कर भी ले गये हैं. मंदिर प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष चंद्रमा सिंह ने बताया कि चोरी गयीं मूर्तियां 18वीं सदी में मंदिर के स्थापना काल के समय की ही हैं. घटना की सूचना पर एसएसपी डॉ कुमार आशीष एवं ग्रामीण एसपी संजय कुमार व डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची. जांच में मशरक थाने से उत्तर दलित बस्ती के नजदीक सड़क किनारे झाड़ी से कटर एवं मूर्तियों के रेशमी कपड़े मिले हैं. एसएसपी ने बताया कि पुलिस मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल सुराग ढूंढने में जुट गयी है. उन्होंने भरोसा दिलाया है कि पुलिस शीघ्र ही घटना का खुलासा कर लेगी. एसएसपी के निर्देश पर रात्रि गश्ती प्रभारी सअनि जितेंद्र चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर अन्य पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

