मशरक. मुन्नी मोड़ के नजदीक वार्ड नंबर सात में मंगलवार को सुबह भाई-भाई के बीच आपसी विवाद को लेकर हुई चाकूबाजी मे मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. चाकूबाजी में गंभीर रूप से घायल के परिजन ने घटना के संबंध में कुछ भी स्पष्ट नही बताया. आसपास के लोगों ने बताया कि आपसी विवाद मे चाकूबाजी हुई है. बीच-बचाव करने गयी मां को भी चाकू लगा है. घायल की पहचान मशरक नगर पंचायत के वार्ड नं-7 के अभिषेक कुमार सिंह 19 पिता स्व उमेश सिंह व गायत्री देवी 55 पति स्व. उमेश सिंह के रूप में हुयी है.
जमीन विवाद में दोनों पक्षों के बीच मारपीट, चार लोग घायल
छपरा. भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर नयी बस्ती के समीप जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे और चाकू चले. इस संघर्ष में दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गये. घायल लोगों में भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर नयी बस्ती निवासी जटुली राय के पुत्र विकास कुमार, अमित कुमार और दूसरे पक्ष के पवन कुमार तथा रूपा देवी शामिल हैं. घटना के संबंध में सदर अस्पताल में घायल पक्ष के एक व्यक्ति ने बताया कि वह अपने घर के सामने गाय बांधने के लिए खूटा गाड़ रहा था, तभी पवन कुमार और रूपा देवी ने उस पर हमला कर दिया. वहीं, दूसरे पक्ष के लोग बताते हैं कि वे घर में बैठे थे और अचानक उनके ऊपर हमला किया गया. घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आयी. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ हरेंद्र कुमार ने बताया कि सभी घायल की स्थिति अब खतरे से बाहर है और उनका इलाज जारी है. भगवान बाजार पुलिस भी अस्पताल पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी है और जल्द ही स्थिति को नियंत्रण में लाने के प्रयास किये जा रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है