नगरा. विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है. संभावित संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के क्रम में खैरा थाना क्षेत्र के कृष्णा चौक पर एसएसटी पॉइंट बनाया गया है जिसमें इस पॉइंट पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से दो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है,जिससे आने-जाने वाले सभी वाहनों की गहन जांच की जा रही है ,यह स्थल प्रमुख स्थान के रूप में चिन्हित किया गया है. आगामी विधानसभा के चुनावी अवधि के दौरान अवैध धन, शराब, हथियार या अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं के परिवहन को रोकने के उद्देश्य से इस स्थल पर दो अत्याधुनिक कैमरे लगाए गए हैं,जिनसे वाहनों की आवाजाही पर रीयल टाइम निगरानी की जा रही है. मौके पर तैनात खैरा थाना के पुलिसकर्मी एएसआई नागेंद्र प्रसाद, दंडाधिकारी पुष्पेंद्र कुमार,सीआरपीएफ के एसआई दीपक कुमार, हवलदार कालूराम शर्मा,हवलदार पंकज सिंह,अशरफ कुरैशी जवान सहित अन्य बल के करीब आधा दर्जन जवान पूरी सतर्कता के साथ वाहनों की तलाशी ले रहे हैं. एसएसटी संदिग्ध वाहनों को रोककर, कागजात, हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, सीट बेल्ट, डिक्की, सामान, बैग आदि की जांच कर रही है. पुलिसकर्मियों ने बताया कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता या आचार संहिता के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. टीम रोस्टर के अनुसार चौबीसों घंटे निगरानी में जुटी है, ताकि क्षेत्र में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराया जा सके. वहीं, खैरा थानाध्यक्ष अखिलेश पासवान ने बताया कि एसएसटी पॉइंट पर सीसीटीवी कैमरे के साथ टीम लगातार सक्रिय है और हर आने-जाने वाले वाहन पर नजर रखी जा रही है, ताकि चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

