छपरा. जनवरी के दूसरे सप्ताह में स्नातक पार्ट थर्ड की विशेष परीक्षा आयोजित की जायेगी. इस परीक्षा के आयोजन को लेकर विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गयी है. जानकारी के अनुसार जनवरी के दूसरे सप्ताह में परीक्षा संभावित है. जल्द ही इसका विस्तृत शेड्यूल वेबसाइट पर प्रकाशित किया जायेगा. इस समय पार्ट थर्ड की विशेष परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया चल रही है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि इस विशेष परीक्षा के अंतर्गत स्नातक सत्र 2018 से सत्र 2022 के बीच पार्ट थर्ड में अनुत्तीर्ण व प्रमोटेड छात्र-छात्राएं सम्मिलित हो सकेंगे. उन्होंने बताया कि हाल ही में स्नातक पार्ट वन की विशेष परीक्षा संपन्न हुई है. वहीं इस समय स्नातक पार्ट टू की विशेष परीक्षा चल रही है. पार्ट टू की विशेष परीक्षा संपन्न होने के उपरांत पार्ट थर्ड की विशेष परीक्षा का शेड्यूल प्रकाशित कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि वैसे छात्र-छात्राएं जिनका पार्ट वन व पार्ट टू क्लियर है. लेकिन किसी कारणवश पार्ट थर्ड में वह अनुत्तीर्ण या प्रमोटेड हो गये और उनका रिजल्ट पेंडिंग है. तो वैसे छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में फॉर्म भरकर शामिल हो सकते हैं. अपना सत्र क्लियर करने का छात्रों के पास यह आखिरी अवसर है. इसके बाद विशेष परीक्षा आयोजित नहीं करायी जायेगी और इस विशेष परीक्षा का आयोजन के बाद सत्र को क्लोज कर दिया जायेगा. विस्तारित अवधि में भरा जा रहा है स्नातक पार्ट थर्ड का फॉर्म
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

