छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत स्नातक विशेष परीक्षा के लिए 25 अगस्त से ऑफलाइन मोड में फॉर्म भरा जायेगा. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. उन्होंने बताया कि स्नातक सत्र 2018-21 से प्रथम वर्ष तथा द्वितीय वर्ष में अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को अपना सत्र क्लियर करने के लिए यह अंतिम अवसर कुलपति प्रो प्रमेंद्र कुमार वाजपेयी के निर्देश पर दिया गया है. प्रथम व द्वितीय वर्ष की परीक्षा से अनुत्तीर्ण वैसे छात्र जिनका रिजल्ट क्लियर नहीं है. वह ऑफलाइन मोड में फॉर्म भर सकेंगे. इसके लिए उन्हें वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करना होगा. फॉर्म डाउनलोड करने के बाद उसमें दी हुई सभी जानकारी को भरने के उपरांत पूर्व की परीक्षा में मिले अंक पत्र, प्रवेश पत्र, प्रमाण पत्र आदि कागजातों को संलग्न कर विभाग में सत्यापित कराना होगा. जिसके बाद निर्धारित शुल्क के साथ फॉर्म जमा हो जायेगा. परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 420 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है. जो एसबीआइ कलेक्ट के माध्यम से जमा होगा. जिसकी विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन में भी प्रकाशित की गयी है. वहीं कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर भी इस संदर्भ में सूचना प्रकाशित करने का निर्देश दिया गया है. विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी फॉर्म भरने से संबंध में सभी जानकारियां अपलोड कर दी गयी हैं. एक साथ ही आयोजित होगी परीक्षा : परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि पांच सितंबर तक निर्धारित की गयी है. फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत 10 सितंबर तक सभी फॉर्म का वेरिफिकेशन कर लिया जायेगा. 15 सितंबर तक परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल भी प्रकाशित हो जायेगा. सितंबर माह में परीक्षा आयोजित होगी. इस संदर्भ में अभी से ही तैयारी शुरू कर दी गयी है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि विशेष परीक्षा के दौरान पार्ट वन तथा पार्ट टू की परीक्षाएं एक साथ ही ली जायेंगी. उन्होंने कहा कि कई छात्र संगठनों द्वारा तथा अलग-अलग कॉलेज से भी छात्रों द्वारा विश्वविद्यालय में विशेष परीक्षा कराने का आग्रह करते आवेदन दिया गया था. जिस पर विचार करते हुए यह अंतिम अवसर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

