9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news : 17 से ही होगी स्नातक पार्ट थर्ड की विशेष परीक्षा

saran news : परीक्षा का दो शेड्यूल सोशल मीडिया पर प्रसारित होने से बन गयी थी असमंजस की स्थितिआज दोपहर तक जारी कर दिया जायेगा परीक्षा का एडमिट कार्ड

saran news : छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत स्नातक पार्ट थर्ड की विशेष परीक्षा 17 जनवरी से प्रारंभ होगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि कुछ छात्र-छात्राओं में परीक्षा की तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति थी. चुकी सोशल मीडिया पर परीक्षा का दो अलग-अलग शेड्यूल प्रसारित हो रहा था.

ऐसे में परीक्षा नियंत्रक ने स्पष्ट किया कि 17 जनवरी से परीक्षा शुरू होने का जो शेड्यूल जारी किया गया है. वह पूरी तरह सही है. किसी ने जानबूझकर विश्वविद्यालय द्वारा जारी किये गये शेड्यूल की तिथि बदल दी थी और उसकी प्रति सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी, जिस कारण छात्रों में असमंजस की स्थिति बन गयी थी. 17 जनवरी से परीक्षा आयोजित कराये जाने को लेकर सभी तैयारियां भी पूरी कर ली गयी है. परीक्षा नियंत्रक ने यह भी स्पष्ट किया कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जो शेड्यूल प्रकाशित किया जाता है, छात्र-छात्राएं उसे ही अधिकृत समझें.

किसी भी व्हाट्सएप ग्रुप या सोशल मीडिया पर प्रसारित किये गये नोटिफिकेशन का मिलान विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट पर जारी किये गये नोटिफिकेशन से एक बार जरूर कर लें, ताकि कोई असमंजस की तिथि न बने. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि विशेष परीक्षा का एडमिट कार्ड आज जारी कर दिया जायेगा. छात्र-छात्राएं संबंधित कॉलेज से निर्धारित प्रक्रिया के तहत एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. एडमिट कार्ड में यदि कोई भी त्रुटि होती है तो महाविद्यालय स्तर पर ही उसमें सुधार कर दिया जायेगा.

ये है स्नातक पार्ट थर्ड की विशेष परीक्षा का शेड्यूल

पार्ट थर्ड की विशेष परीक्षा 17 जनवरी से प्रारंभ होगी, जिसका नोटिफिकेशन विश्वविद्यालय की वेबसाइट व सभी कॉलेजों के नोटिस बोर्ड पर भी प्रकाशित किया जा चुका है. परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक जबकि दूसरी पाली दोपहर 1:30 से शाम 4:30 बजे तक होगी. सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा 17 से 30 जनवरी तक होगी. जबकि, 31 जनवरी को जनरल एनवायरमेंटल स्टडीज की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेगी. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि जिन छात्र-छात्राओं ने स्नातक पार्ट थर्ड की विशेष परीक्षा का फॉर्म भरा है, वह हर हाल में परीक्षा में सम्मिलित हों. क्योंकि इस परीक्षा के उपरांत दुबारा विशेष परीक्षा आयोजित नहीं की जायेगी. सत्र को क्लियर करने का यह अंतिम अवसर है. इस परीक्षा में सत्र 2018 से 2022 तक के प्रोमोटड व अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel