एकमा. सोमवार की सुबह छपरा–गोरखपुर रेलखंड के एकमा रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टल गया. सीतामढ़ी से आनंद विहार जा रही 14005 लिच्छवी एक्सप्रेस की बोगी से अचानक धुआं उठने लगा, जिससे यात्रियों में अफरातफरी मच गयी. कई यात्री अपनी सीट छोड़कर प्लेटफॉर्म पर उतर आये. कुछ समय के लिए लोग दहशत में रहे. दाउदपुर स्टेशन अधीक्षक ने एकमा स्टेशन मास्टर जितेंद्र कुमार को पहले ही सूचित कर दिया था कि ट्रेन की दो बोगियों से धुआं निकल रहा है. सतर्कता बरतते हुए जैसे ही ट्रेन एकमा स्टेशन पर पहुंची, बी2 कोच से धुआं उठता दिखा. रेलवे कर्मियों ने अग्निशमन यंत्र से स्थिति पर काबू पा लिया. करीब 35 मिनट तक ट्रेन एकमा स्टेशन पर रुकी रही. जांच के बाद पाया गया कि ब्रेक सिस्टम के जाम होने और प्लास्टिक-रबर के घिसने से तापमान बढ़ गया, जिससे धुआं उठा था, लेकिन आग नहीं लगी थी. स्टेशन मास्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि तकनीकी जांच के बाद ट्रेन को सुरक्षित रवाना कर दिया गया. यात्रियों ने राहत की सांस ली. रेल प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. कर्मचारियों की तत्परता से एक बड़ी अनहोनी टल गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

