प्रतिनिधि, दाउदपुर(मांझी). स्थानीय थाना क्षेत्र व जैतपुर पंचायत के जैतपुर तिवारी टोला मठिया गांव में हुई चाकूबाजी में एक महिला समेत छह से अधिक लोग जख्मी हुए. जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. एक जख्मी की चिंता जनक स्थिति बतायी जाती है. जानकारी मिलते ही दाउदपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा दिया. वही मौके से कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह गड़खा थाना क्षेत्र की चैनपुर गांव की एक महिला अपने मायके वालों के साथ जैतपुर तिवारी टोले मठिया पहुंची. जहां विवाद के दौरान महिला व उसके साथ आने वाले लोगों द्वारा चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया. जिसमें मठिया गांव के मुन्ना गिरि, तारकेश्वर गिरि, शिवम गिरि, सुनील गिरि जबकि दूसरे तरफ अंजू देवी, रिकू भारती मीकू भारती, उमेश भारती जख्मी हो गये. चिकिसक ने एक घायल मुन्ना गिरि को चिंताजनक स्थिति में इलाज के लिए छपरा के बाद पटना रेफर कर दिया. मालूम हो कि करीब 15 वर्ष पूर्व तारकेश्वर गिरि की शादी गड़खा के चैनपुर गांव की अंजू से हुई थी. घरेलू विवाद के बाद तारकेश्वर अपनी पहली पत्नी को छोड़ करीब सात वर्ष पूर्व दूसरी शादी रचा लिया. जिससे दो संतान हुए. एक पांच साल दूसरा छह माह का बच्चा है. बताया जाता है कि दूसरी पत्नी जब अपने पति के घर रहने आयी तो इसका बात विवाद होने लगा इसपर महिला का क्रोध में पति भैसुर समेत दो अन्य लोग जख्मी हो गये. आपसी घरेलू विवाद में दोनों पक्षो से घायल हो गये. उधर पुलिस ने मामले के संबंध बताया कि चाकूबाजी की घटना हुई है. फर्द बयान आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल हिरासत में आये लोगों से पूछताछ जारी है. वही बयान आने के बाद ही विवाद की सही पुष्टि हो सकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

