तरैया. थाना क्षेत्र के पचभिंडा गांव में शनिवार को पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और चाकूबाजी हुई. घटना में दोनों पक्षों के छह लोग घायल हो गये. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. घटना के बाद दोनों पक्षों ने तरैया थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है. पहले पक्ष से चंदन कुमार ने तरैया थाना में अमित सिंह, शशि यादव और आठ अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. चंदन कुमार ने आरोप लगाया है कि वह तरैया बाजार से अपने घर लौट रहे थे, तभी पूर्व विवाद को लेकर उक्त सभी ने मिलकर मारपीट की और उन्हें घायल कर दिया. दूसरे पक्ष से शशि कुमार सिंह ने चंदन कुमार, रूपेश कुमार, कर्ण कुमार, सत्यम कुमार, सुंदरम कुमार, मुन्ना कुमार, तेरस कुमार, कमु महतो, किशोर महतो तथा गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के उसरी गांव निवासी आकाश कुमार समेत 12 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने भी बताया कि पूर्व के विवाद को लेकर उक्त सभी ने मिलकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया. तरैया थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने रूपेश कुमार, कर्ण कुमार, आकाश कुमार, चंदन कुमार और अमित सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में छपरा जेल भेज दिया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

