दिघवारा. नगर पंचायत क्षेत्र के शंकरपुर रोड स्थित श्रीराम जानकी मंदिर व मीरपुर स्थित ठाकुरबाड़ी से मंगलवार को प्रभु श्रीराम बारात शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गयी. यहां परंपरा के अनुसार विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हाथी घोड़ा व बैंड बाजा के साथ बरात निकाली गयी. इस मौके पर प्रदेश भाजपा अनुशासन समिति अध्यक्ष सह सोनपुर विधायक विनय कुमार सिंह ने भाग लेते हुए प्रभु श्रीराम समेत लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्न जी को नमन करते हुए श्रद्धालुओं का उत्साहवर्धन किया और उनके आदर्शों पर चलने की बात कही. बारात में बैंड बाजा की धुन पर नगर के युवा और बच्चे समेत महिलाएं भक्ति भाव में थिरकते नजर आए. जय श्रीराम के नारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा. सुसज्जित रथ पर सवार भगवान श्रीराम व लक्ष्मण जी की एक झलक पाने को श्रद्धालु बेताब दिखे. विवाह पंचमी शोभायात्रा मंदिर स्थल से शुरू होकर नकटीदेवी रोड, शंकरपुर रोड, सब्जीमंडी, गांईजी मोड़, बस स्टैंड, अंबेदकर चौक,पूर्वी रेलवे ढाला व स्टेशन रोड होते हुए पुन: शंकरपुर रोड में मंदिर स्थल पर लौटा जहां देर रात बरात में शामिल आस्थावान श्रद्धालुओं के बीच भव्य भंडारा के साथ भजन कीर्तन के माध्यम से विवाह की रस्म पूरी हुई. मौके पर सुमन स्वर्णकार, सुनील स्वर्णकार, रमेश वैश्य,विश्वनाथ प्रसाद, शंकर प्रसाद, ब्रजेश सिंह, त्रिपुरारी प्रसाद आदि सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे. वहीं मीरपुर भुआल स्थित ठाकुरबाड़ी से भी भगवान श्री राम की भव्य बारात निकाली गई.बरात में संजीव शरण, शकुंतला मंडल, महेश स्वर्णकार, मुन्नीलाल प्रसाद समेत दर्जनों रामभक्त शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

