छपरा. शनिवार को छपरा कलेक्ट्रेट में बॉलीवुड की फिल्म के लिए शूटिंग शुरू हुई. इस फिल्म में चर्चित बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी और उनके अन्य साथी कलाकार अभिनय कर रहे हैं. डायरेक्टर अमित कुमार राय की निर्देशित फिल्म की शूटिंग देखने के लिए सैकड़ो की संख्या में भी कलेक्ट्रेट में जुट गयी थी. जानकारी हो कि अमित कुमार राय इसके पहले ओ माय गॉड वन और ओएमजी दो को भी निर्देशित कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने कई बॉलीवुड फ़िल्में और वेब सीरीज का निर्माण किया है. शनिवार की सुबह से शुरू हुई शूटिंग देर शाम तक चलती रही. इस दौरान कलेक्ट्रेट के मुख्य सड़क से लेकर कलेक्टरेट केंपस तक सैकड़ो की भी जुट गयी थी. वही कलेक्ट्रेट के कई अधिकारी और कर्मचारी के साथ आम लोग भी एक्टर पंकज त्रिपाठी के साथ सेल्फी लेने के लिए उत्सुक दिखे कुछ सफल भी हुए और कुछ नहीं भी. वही शूटिंग के दौरान वीडियो बनाने और फोटो खींचने की मनाही थी, लेकिन लोग मान नहीं रहे थे. कई बार तो ऐसी स्थिति हुई थी की पुलिस को बुलाना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

