19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News:शीर्षा रक्षित ने गीत-संगीत से मचाया धमाल

सोनपुर मेले में इंडियन आइडल फेम शीर्षा रक्षित मां दुर्गा स्तुति ए गिरी नंदनी...को गाते हुए हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के पर्यटन विभाग के मंच पर आयी और जबरदस्त धमाल मचाया.

छपरा. सोनपुर मेले में इंडियन आइडल फेम शीर्षा रक्षित मां दुर्गा स्तुति ए गिरी नंदनी…को गाते हुए हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के पर्यटन विभाग के मंच पर आयी और जबरदस्त धमाल मचाया. उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में गाने से सर्द रात में भी युवाओ को गर्मी का एहसास करा दिया. कोई यहां नाचे, कोई वहां नाचे, सारा जहां नाचे नाचे, ओ मेरी जोहरा जबी, तुझे मालूम नहीं तुम अभी भी है हंसी, कजरा मोहब्बत बाला अंखियों में ऐसा डाला, कजरा ने ले ली मेरी जान, झुमका गिरा रे बरैली के बाजार में कजरारे-कजरारे तेरे काले-काले नैना, एक पंजाबन कुड़ी पंजाबन दिल चुरा के ले गयी, सोना-सोना दिल मेरा सोना, मेरा लाल दुपट्टा मेरा लाल दुपट्टा, नींद चुरायी मेरा किसने ओ सनम तू ने तू ने, चैन चुराया मेरा किसने ओ सनम तू ने तू ने,आजा आजा बैंड बाजा लेकर आजा दुल्हे राजा, बहुत प्यार करते है तुमको सनम कसम चाहे ले लो खुदा की कसम, लैला मैं लैला, कैसी मैं लैला हर कोई चाहे हमसे मिलना अकेला, मेरे महबूब कयामत होगी, आज रुसवा तेरी महफिल में मुहब्बत होगी, मिले हो तुम हमको किश्मत से, कुछ ऐसा कर कमाल कि तेरा हो जाउ,मैं किसी और की हूं .फिलहाल के मैं तेरा हो जाउ,प्यार झूठा था, तो जताया ही क्यू, ऐसे जाना था तो आया ही क्यू,केसरिया तेरा, आज की रात मजा हुस्न का आंखों से लीजिए, मैं तो यारी यारी यारी मैं तो लूट गयातेरी आंखा के ये काजल मैनू पल पल तड़पावें, बीड़ी जलैले जिगर से पिया जिगर मा बड़ी आग है…, प्रेम जाल में फंस गयी हम तो प्रेम…, ऐसा मेरा प्यार है, त ही मेरा दिलदार है…के गाने से देर रात तक युवा झूमते रहे. चर्चित एंकर संजय भारद्वाज ने मंच संचालन किया. शीर्षा रक्षित को एडीएम विधि व्यवस्था प्रमोद कुमार पांडे, एडीएम मुकेश कुमार, एनडीसी रवि प्रकाश ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया. इसके पहले सारण जिले के लोक गायक अमरजीत लाल ने कई लोकगीतों के प्रस्तुति की और समा बांध दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel