छपरा. सोमवार को सुबह नौ बजे से ही शहर के कई हिस्सों में महाजाम की स्थिति बनी रही. खासकर शहर के गांधी चौक से लेकर मौना चौक, सांढा ढाला रोड, सरकारी बाजार रोड, योगिनियां कोठी रोड, समाहरणालय रोड, दरोगा राय चौक से भगवान बाजार चौक, गुदरी बाहरी मोड़ आदि इलाकों में जाम के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने विधानसभा चुनाव के नामांकन शुरू होने से पहले पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक कर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने को लेकर कई महत्वपूर्ण गाइडलाइन जारी की थी. वनवे नियमों का सख्ती से पालन हो इसके लिए भी चौक-चौराहों पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी गयी. इसके बावजूद नियमों का उल्लंघन हो रहा है. कई वाहन चालक गली-मुहल्ले की सड़कों से होकर मुख्य मार्ग तक पहुंच जा रहे हैं और वन वे के नियमों को तोड़ दे रहे हैं, जिससे सड़क की दोनों ओर वाहनों के लंबी कतार लग जा रही है.दोपहर 12:30 बजे मेवा लाल चौक से मौना चौक के बीच वाहनों की लंबी कतार रही. इस रूट में डबल डेकर निर्माण के कारण आसपास के गली मुहल्ले की सड़क भी जर्जर है. जिस कारण यहां भी जाम की स्थिति बनी रही. मजबूरी में लोग इन्हीं जर्जर गलियों से गाड़ी निकालते दिखे.
जाम में फंस रही स्कूल वैन, बच्चे हलकान
शहर में इन दिनों जाम की समस्या अधिक हो गयी है. खासकर दोपहर के समय शहर के अधिकतर इलाकों में जाम रहने से स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चे काफी परेशानी से घर पहुंच पा रहे हैं. कई जगहों पर स्कूली वैन भी जाम में फंसे दिख रहे हैं. इसमें बच्चे बैठे बच्चे हलकान नजर आ रहे हैं. इस समय दीपावली को लेकर शहर के बाजारों में भीड़ बढ़ गयी है. ऐसे में बाजार वाले इलाकों में भी जाम की समस्या होने से यहां आये खरीदारी को परेशानी उठानी पड़ रही है. हालांकि ट्रैफिक थाना के इंचार्ज रामबालक यादव ने बताया कि शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गयी है. कई जगहों पर वन वे भी लगाया गया है. जिसका सख्ती से पालन कराया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

