15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अलियासपुर में सात दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ का हुआ शुभारंभ

मांझी प्रखंड क्षेत्र के अलियासपुर गांव स्थित श्रीबलराम मंदिर परिसर में मंगलवार से शुरू हो रहें सात दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा सह शोभायात्रा निकाली गयी.

दाउदपुर(मांझी). मांझी प्रखंड क्षेत्र के अलियासपुर गांव स्थित श्रीबलराम मंदिर परिसर में मंगलवार से शुरू हो रहें सात दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा सह शोभायात्रा निकाली गयी. सैकड़ों की संख्या में रंग-बिरंगे परिधान में श्रद्धालु यज्ञ स्थल से जलभरी के लिए जुलुश की शक्ल में निकले. श्रद्धालुओं के यज्ञ स्थल से निकलते ही पूरा वातवरण जय विष्णु भगवान, जय बलिराम जी, हर-हर गंगे के जयघोष से गूंज उठा. गाजे-बाजे के साथ रंग-बिरंगे परिधान में शामिल बड़ी संख्या में महिला-पुरुष युवक-युवतियां व बच्चें मांझी के प्रसिद्ध राम घाट स्थित सरयू नदी के पावन तट पर पहुचें. वाराणसी से पधारे यज्ञाचार्य पंडित राम नारायण मिश्रा के सानिध्य में पूर्ण विधि-विधान व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां गंगे की पूजा अर्चना की गयी. इसके बाद श्रद्धालु जलभरी कर यज्ञ मंडप के लिए प्रस्थान किये. कलश को यज्ञ स्थल पर स्थापित कर आचार्य पंडितो व विद्वानों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सात दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ की शुरुआत की. आयोजको ने बताया कि विगत 35 वर्षों से लगातार श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन बलराम मंदिर परिसर में होते आ रहा है जो इस साल भी अनवरत जारी है. इस महायज्ञ बड़े-बड़े संतो का भी आगमन होगा. यह महायज्ञ सात दिनों तक चलेगा. इस दौरान यज्ञ के पूरे सातों दिन तक धार्मिक अनुष्ठान के साथ में प्रति संध्या रामलीला का मंचन किया जायेगा. जबकि दो दिसंबर को विशाल भंडरा के साथ महायज्ञ की पूर्णाहुति किया जायेगा. उक्त अनुष्ठान श्रधेय समस्त ग्रामीणों के सहयोग से किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel