26.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news : जांच परीक्षा ले रहे अधिकारी बहाली में स्वच्छता का कायम करें मिसाल : डीएम

saran news : होमगार्ड बहाली स्थल पर अचानक पहुंच गये डीएम, फिजिकल फिटनेस परीक्षा को देखा, 21 दिन में 14888 अभ्यर्थियों ने आजमाया भाग्य, 5536 ने किया क्वालीफाइ

छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय परिसर के खेल ग्राउंड में चल रहे होमगार्ड बहाली की फिजिकल फिटनेस परीक्षा का औचक निरीक्षण करने सोमवार को जिलाधिकारी अमन समीर पहुंच गये.

उन्होंने काफी देर तक ग्राउंड में रहकर ली जा रही परीक्षा का निरीक्षण किया और संतोष व्यक्त किया. हालांकि इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया और कहा कि यह बहाली स्वच्छता के मामले में एक मिसाल बननी चाहिए.

सोमवार को 1400 अभ्यर्थी में से 878 पहुंचे

जिलाधिकारी की उपस्थिति में सोमवार को 1400 अभ्यर्थियों में से 878 अपनी परीक्षा देने पहुंचे थे, शेष अनुपस्थित थे. यानी सोमवार के लिए शारीरिक दक्षता की जांच परीक्षा में 1400 उम्मीदवारों का प्रवेश पत्र जारी किया गया था. इनमें से कुल 878 उम्मीदवार परीक्षा में सम्मिलित हुए. 1600 मीटर की दौड़ में इनमें से 408 उम्मीदवार सफल हुए. 408 उम्मीदवारों की ऊंचाई एवं सीने की माप की गयी. ऊंचाई एवं सीने के निर्धारित मापदंड पूरा नहीं करने के कारण 18 उम्मीदवार असफल घोषित किये गये. इस प्रकार ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक की परीक्षा में कुल 390 उम्मीदवारों ने भाग लिया, जिसमें 20 उम्मीदवार चिकित्सकीय परीक्षण में अनफिट हो गये एवं 370 उम्मीदवार चिकित्सकीय जांच में फिट और दैनिक रूप से सफल घोषित किये गये. शारीरिक सक्षमता की सभी जांच परीक्षा में सफल 370 उम्मीदवारों की सूची saran.nic.in पर प्रकाशित कर दी गयी है.

अभी तक 14888 अभ्यर्थियों में से 5536 ने किया क्वालीफाइ

19 मई से होमगार्ड की बहाली को लेकर फिजिकल फिटनेस परीक्षा चल रही है. अभी तक 23100 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया जा चुका है और इनमें से 14888 उपस्थित हुए हैं. इनमें से अभी तक 5536 फिजिकल और मेडिकल फिटनेस में दुरुस्त पाये गये हैं. इतने लोगों को क्वालीफाइ कर दिया गया है. परीक्षा अभी आगे भी चलेगी और अंतिम दिन की परीक्षा के बाद क्वालीफाइ किये अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार होगी, जिसके आधार पर चयन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel