छपरा. विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला जहां एक ओर रौनक, व्यापार और मनोरंजन का केंद्र बना हुआ है. वहीं दूसरी ओर मेला में आये लोगों में परिवार नियोजन की समझ और स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने का एक प्रभावी मंच भी बन गया है. मोबियस फाउंडेशन की आकार परियोजना के तहत जननी संस्था द्वारा मेला परिसर में विशेष शिविर लगाया गया है. जहां आने वाले परिवारों को स्थायी और अस्थायी दोनों प्रकार की परिवार नियोजन विधियों के बारे में सरल और उपयोगी जानकारी दी जा रही है. जननी टीम के समन्वयक पवन कुमार ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य छोटे परिवार के लाभों की जानकारी देना, दो बच्चों के बीच कम से कम तीन साल का अंतर रखने के तरीकों पर जागरूकता फैलाना, जिनका परिवार पूरा हो चुका है, उन्हें स्थायी विधियों पुरुष,महिला, नसबंदी के बारे में जानकारी व मार्गदर्शन देना और आवश्यकता पड़ने पर तुरंत अस्थायी सेवाएं उपलब्ध कराना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

