अमनौर. स्थानीय थाना क्षेत्र के एसएच 104 अमनौर-तरैया मुख्य मार्ग पर अमनौर जान गांव के पास मंगलवार की सुबह स्कूली बच्चों से भरे वैन और स्कॉर्पियो के बीच हुई टक्कर हो गयी. टक्कर के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गयी. इस हादसे में 15 से अधिक बच्चे घायल हो गये, जबकि कई की हालत गंभीर बनी हुई है.मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह निकटवर्ती क्षेत्र नौतन स्थित निजी केडी पब्लिक स्कूल का वैन भिड़िया, नारायणपुर और अमनौर जान से बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था. अमनौर जान के पास गोरिया कोठी से सलखुआ आई बारात से लौट रही एक स्कॉर्पियो ने वैन को सामने से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूली वैन और स्कॉर्पियो दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये. 15 से अधिक बच्चे, साथ ही स्कूली वैन और स्कॉर्पियो के चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गये.
अभिभावक बिलखते हुए पहुंचे अस्पताल
स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायल बच्चों को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना मिलते ही बच्चों के अभिभावक और माता-पिता रोते-बिलखते हुए मौके पर और सीएचसी पहुंचे. कई अभिभावक बेचैन होकर अपने बच्चों का हाल जानने के लिए इधर-उधर भागते दिखे. कई अभिभावक आनन-फानन में अपने घायल बच्चों को लेकर निजी अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया. वहीं दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से, रास्ते से आ रहे एक टोटो चालक छोटे लाल, अमनौर निवासी जो घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती करा रहा था, उसे भीड़ ने स्कॉर्पियो चालक समझकर जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया.छह बच्चे रेफर, तीन की हालत नाजुक
गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद यश कुमार, अमृत कुमार, आयुष कुमार सहित करीब छह बच्चों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. रेफर किये गये बच्चों में तीन की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है, जिनका इलाज पटना में चल रहा है. घायलों में जहां निक्की कुमारी (12 वर्ष), साक्षी कुमारी (8 वर्ष), अंकुश कुमार (8 वर्ष), अमृत कुमार (9 वर्ष), यश कुमार (7 वर्ष), आयुष कुमार (13 वर्ष), आदित्य कुमार (12वर्ष), आयुषी कुमारी (7 वर्ष) स्कूली वैन चालक भिड़िया नारायणपुर गांव निवासी रामकुमार सिंह के 38 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार, स्कॉर्पियो सवार व बसडिला निवासी जितेंद्र कुमार, भीट्ठी निवासी शिवनारायण राय, टोटो चालक अमनौर निवासी छोटे लाल, एंबुलेंस ड्राइवर व धरहरा गांव निवासी संतोष कुमार सिंह बताये गये हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद ग्रामीण एसपी संजय कुमार और मढ़ौरा डीएसपी नरेश पासवान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. उन्होंने स्थानीय प्रशासन को स्थिति पर नजर बनाये रखने का निर्देश दिया. पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त गाड़ियों को जब्त कर लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

